बेरूत। ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप हिज्बुल्लाह पर इजराइली सेना ने कहर बरपा दिया है। इजराइली सेना ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर हसन नसरल्ला समेत कई शीर्ष कमांडरों को ढेर कर दिया है। यहीं नहीं लेबनानी सरकार के दावों की मानें तो इजरायली हमले में अब तक उसके 1000 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है और लाखों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लेकिन इजराली सेना का कहर यही नहीं रुका है। अब उसने लेबनान में जमीनी हमला भी करना शुरू कर दिया है। इसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं।
इस्राइल की सेना टैंक और पैदल सैनिकों के साथ लेबनान की सीमा में दाखिल हो गई है और छापेमारी अभियान चला रही है। इस्राइली सेना ने कहा है कि आॅपरेशन नॉर्दर्न एरोज के तहत गाजा के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। इस्राइल ने ताजा हवाई हमलों में बेरूत में छह ठिकानों को निशाना बनाया। जिन जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें दक्षिण लेबनान में मौजूद एक फलस्तीनी कैंप भी शामिल है। हालांकि इस्राइल के लेबनान में जमीनी हमले शुरू करने पर हिजबुल्ला के डिप्टी चीफ नईम कासेम ने अपने सार्वजनिक संबोधन में कहा है कि अगर इस्राइल ने जमीन से लेबनान में दाखिल होने का फैसला किया है तो हम भी तैयार हैं। हिजबुल्ला ने लेबनान सीमा के पास इस्राइली सैनिकों को निशाना बनाने की बात भी कही है।
बता दें कि शुक्रवार को हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत के बाद इस्राइल ने हिजबुल्ला पर हमले और तेज कर दिए हैं। इस बीच नसरल्ला की मौत की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि इस्राइल ने शनिवार को बेरूत पर हमला किया। इसमें ईद हसन नाशर की मौत हो गई। इसके अलावा, एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में सोमवार को भी इस्राइली हमला जारी रहा। एक रिपोर्टर ने रोशनी देखी और एक जोरदार विस्फोट सुना। गौरतलब है, इस्राइली सेना ने चेतावनी दी थी कि वह लेबनान की राजधानी के दक्षिण में घनी आबादी वाले जिले के पड़ोस में इमारतों पर हमला करेगी।