18.4 C
Bhopal

हिजुबल्लाह की ऐसे कमर तोड़ रही इजराइली सेना, एयर स्ट्राइक कर अब मिसाइल यूनिट चीफ और डिप्टी कमांडर को किया ढेर

प्रमुख खबरे

बेरूत। हिजबुल्लाह के साम्राज्य को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इजराइली सेना ने कसम जैसे खा ली है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले कर उसके शीर्ष कमांडरों को खत्म करती जा रही है। ऐसा ही शनिवार सुबह भी देखने को मिला है। इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के बेरूत में हवाई हमले कर हिज्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी कमांडर हुसैन अहमद इस्माइल को ढेर करने का दावा किया है। वहीं इस हमले में जहां आधा दर्जन लोगों लोगों की मौत हुई है। वहीं दर्जनों घायल हुए हैं। हिज्बुल्लाह ने अपनी मिसाइल यूनिट के कमांडरों को लेकर इजरायल के दावे का खंडन नहीं किया है।

बता दें कि हाल ही में हिज्बुल्लाह ने इजरायली क्षेत्र में रॉकेट दागे थे। मध्य इजरायल को निशाना बनाकर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल भी दागी गई थी। इस्राइली सेना ने कहा है कि इस्राइल पर कई रॉकेट हमलों के पीछे मोहम्मद इस्माइल का हाथ था। इससे पहले इस्राइल के हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी और कई अन्य शीर्ष कमांडर भी मारे जा चुके हैं। इससे पहले इस्राइल ने लेबनान में शुक्रवार को एक बड़ा हवाई हमला किया था, जिसमें कई इमारतों को निशाना बनाया गया।

हिजबुल्ला के मुख्यालय को बनाया निशाना
इस्राइल का यह हवाई हमला उसकी उस चेतावनी के बाद हुआ है, जिसमें इस्राइल ने लेबनान के लोगों से कई इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया था। इस्राइल का दावा है कि इन इमारतों को हिजबुल्ला के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस्राइली सेना ने बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को शुक्रवार को निशाना बनाया। इस हमले में कई ऊंची इमारतों को जमींदोज कर दिया गया है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, जिनमें एक अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हैं उनका कहना है कि इन हमलों में निशाने पर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह थे। हालांकि इस्राइली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे किसे निशाना बना रहे थे।

अमेरिका का दौरा बीच में छोड़कर इस्राइल रवाना हुए नेतन्याहू
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नसरल्लाह घटनास्थल पर थे या नहीं। हिजबुल्लाह ने भी अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की। हमले की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा को बीच में ही छोड़ कर इस्राइल के लिए रवाना हो गए। संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इस्राइल का तीव्र अभियान जारी रहेगा। विस्फोटों की खबर तब आई जब नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र के अपने संबोधन के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। एक सैन्य सहायक ने उनके कान में कुछ फुसफुसाया, और नेतन्याहू ने तुरंत ब्रीफिंग समाप्त कर दी। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हवाई हमलों का निशाना हिजबुल्ला का मुख्यालय था। यह आवासीय भवनों के नीचे भूमिगत स्थित है।

इस्राइली हमलों में 720 लोगों की मौत
नसरल्लाह वर्षों से छिपे हुए हैं और बहुत कम ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देते हैं। वह हमेशा अज्ञात स्थानों से नियमित रूप से भाषण देते हैं। शुक्रवार शाम को जिस स्थान पर हमला हुआ, उसे सार्वजनिक रूप से हिजबुल्ला के मुख्य मुख्यालय के रूप में नहीं जाना जाता था, हालांकि यह समूह के ‘सुरक्षा क्वार्टर’ में स्थित है, जो कि एक भारी सुरक्षा वाला हिस्सा है जहाँ इसके कार्यालय हैं और कई नजदीकी अस्पताल चलते हैं। हमले के चार घंटे बाद भी हिज्बुल्लाह ने इसका उल्लेख करते हुए कोई बयान जारी नहीं किया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस्राइली हवाई हमलों ने लेबनान में 720 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जिनमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे