वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और मित्र साथी बैरी विल्मोर स्पेश में फंसे हुए हैं। पिछले सप्ताह बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल की वापसी के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने धरती से 420 किलोमीटर दूर स्पेस सेंटर में पीसी कर मीडिया से बातचीत की। पीसी के दौरान सुनीता ने कई अहम बातें कही। इस दौरान उनका दर्द भी छलका पड़ा। बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल जून में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले गया था। लेकिन कैप्सूल के खराब हो जाने के बाद वह स्पेश में ही अटक गई हैं। उनका आठ दिवसीय मिशन के अब आठ महीनों से ज्यादा तक चलने की उम्मीद है। फरवरी में उनके धरती पर आने की उम्मीद है।
सुनीता ने कहा कि बोइंग विमान का उनके बिना ही रवाना होना तथा आॅर्बिट में कई महीने बिताना उनके लिए कठिन रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे स्पेस में रहना बहुत पसंद है। ये मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। वहीं उन्होंने कहा है कि बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्षयान उन्हें वापस धरती पर ला सकता था। उन्होंने कहा कि उन्हें आईएसएस पर रहना अच्छा लगता है और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।
अंतरिक्ष से वोट देने के काफी उत्साहित
सुनीता ने कहा कि आईएसएस पर रहना उनके लिए इतना मुश्किल नहीं है क्योंकि वह पहले भी अंतरिक्ष में समय बिता चुके हैं। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे। बुच विल्मोर ने कहा कि ‘हमने बैलेट पेपर भेजने की मांग की है और यह बेहद अहम जिम्मेदारी है, जो बतौर अमेरिकी नागरिक हम सभी को निभानी चाहिए।’ सुनीता विलियम्स ने कहा कि ‘वह अंतरिक्ष से वोट देने के लिए बेहद उत्साहित हैं।’
अंतरिक्ष यान उड़ाने के लिए हूं उत्साहित
विलियम्स ने कहा कि वह एक ही मिशन पर दो अलग-अलग अंतरिक्ष यान उड़ाने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, हम टेस्टर हैं, यही हमारा काम है. उन्होंने कहा, हम स्टारलाइनर को पूरा करना चाहते थे और इसे वापस अपने देश में उतारना चाहते थे. लेकिन आपको पेज बदलना होगा और अगले अवसर की तलाश करनी होगी। विलियम्स ने कहा कि स्टेशन जीवन में परिवर्तन इतना कठिन नहीं था, क्योंकि दोनों पहले भी वहां रह चुके थे। विलियम्स ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले दो लंबे समय तक अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवास किया था।
5 जून को अंतरिक्ष के लिए भरी थी उड़ान
बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्षयान ने अपने पहले क्रू मिशन पर बीती 5 जून को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। इस यान से सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। दोनों को मिशन पूरा कर आठ दिन बाद ही धरती पर लौटना था, लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्षयान में तकनीकी गड़बड़ी के चलते दोनों अंतरिक्षयात्रियों का स्टारलाइनर से वापस आना टाल दिया गया। जिसके चलते अब कई महीनों के लिए दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए हैं। अब शुक्रवार को सुनीता विलियम्स ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम स्टारलाइनर से वापस लौट सकते थे, लेकिन अंतरिक्षयान की तकनीकी खामी को दूर करने के लिए हमारे पास समय नहीं था। बहरहाल अब हमें इस बारे में सोचना छोड़कर अगले अवसर को देखना चाहिए।’