24 C
Bhopal

राहुल को भाया रायबरेली, वायनाड से किस्मत आजमाएंगी प्रियंका: दो घंटे लंबी बैठक के बाद हुआ फैसला

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई है। दरअसल राहुल वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देंगे, जबकि रायबरेली सीट से सांसद बनें रहेंगे। वहीं वायनाड सीट से उपचुनाव में प्रियंका गांधी अपनी किस्मत आजमाएंगी। यह फैसला कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चली दो घंटे लंबी बैठक के बाद लिया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान की यह बैठक राहुल गांधी के रायबरेली या वायनाड सीट छोड़ने पर मची ऊहापोह को लेकर आयोजित की गई थी। इस बैठक में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए।

बैठक के बाद खरगे ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रायबरेली पहले से भी राहुल गांधी के काफी नजदीक रही है। उस परिवार के साथ जुड़ाव है और पीढ़ियों से वहां से लड़ते आए हैं। इसलिए वहां के लोगों और पार्टी के लोगों का भी कहना है कि वह रायबरेली की सीट अपने पास रखें। वायनाड के लोगों का प्यार भी राहुल को मिला है। वे लोग चाहते हैं कि राहुल वायनाड में ही रहें, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता। इसलिए वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी।

राहुल बोले- वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक रिश्ता
वहीं राहुल ने कहा- वायनाड और रायबरेली से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। मैं पिछले 5 साल से वायनाड से सांसद था। मैं लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरा रायबरेली से पुराना रिश्ता है, मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा लेकिन यह एक कठिन निर्णय था। वहीं प्रियंका ने कहा, ‘मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में बहुत खुश होउंगी। मैं वायनाड की जनता को राहुल गांधी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगी और सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे