21.8 C
Bhopal

मोहन सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल 16 को, जीतू का ऐलान, कहा- कुंभकर्णी नींद में सोई है सरकार, सिंघार ने भी घेरा

प्रमुख खबरे

भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोमवार को पीसी कर मप्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने जहां मध्य प्रदेश की भयावह होती आर्थिक स्थिति पर भाजपा सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की। वहीं मोहन सरकार से एक साल हिसाब भी मांगा है। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि जनहित की लड़ाई को लेकर 16 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेशव्यापी विधानसभा का घेराव भी करेगी। पीसी में जीतू पटवारी के अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक और विधायक हेमंत कटारे भी मौजूद थे।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ पटवारी ने आरोप लगाया है कि सीएम मोहन यादव कर्ज लेने में शिवराज सरकार से दो कदम आगे है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश के एक मुख्यमंत्री वो विदेश की सड़के पसंद थी एक मुख्यमंत्री को डायनासोर के अंडे पसंद हैं। जीतू ने कहा कि मप्र में पिछले एक साल में भाजपा सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। मध्य प्रदेश में हर दिन कर्ज बढ़ता जा रहा है, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है।

आंदोलन की तैयारियां शुरू
जीतू ने कहा कि मप्र कांग्रेस 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर ‘हिसाब दो जवाब दो’ आंदोलन करेगी। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए जिला और ब्लाक स्तर पर बैठकें आयोजित होगी और घेराव कार्यक्रम के लिए रणनीति बनेगी। पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश में क्राईम, कर्ज और करप्शन की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में करप्शन की कोई सीमा नहीं है। करप्शन की धुरी ऊपर से लेकर नीचे तक जाती है। जो वल्लभ भवन से प्रांरभ होकर छोटे कर्मचारी तक करप्शन की धुरी बनी हुई है। पटवारी ने मध्य प्रदेश की भयावह होती आर्थिक स्थिति पर सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग भी की।

भाजपा ने हर वर्ग को दिया धोखा
जीतू ने कहा कि भाजपा ने एक साल पहले जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ, अन्य जनहितैषी योजनाओं को लेकर जो संकल्प पत्र जारी किया था वह प्रदेश सरकार पूरी तरह से भूल गई है। संकल्प पत्र के विपरीत भाजपा ने प्रदेश के हर वर्ग को धोखा दिया है। चाहे लाड़ली बहनों को 3000 देने की बात हो, किसानों को गेहूं और धान के 2700 और 3100 रू. देने की बात हो, युवाओं को रोजगार देने की बात हो या पत्रकार साथियों को 60 साल की आयु के बाद 20 हजार रुपए पेंशन देने की बात हो भाजपा ने सभी के साथ धोखा किया है।

45 हजार करोड़ के कर्ज में नहीं किया कोई इनोवेटिव कार्य
जीतू पटवारी ने कहा कि 45000 करोड रुपए के कर्ज से सरकार ने एक भी इनोवेटिव काम नहीं किया। जिससे प्रदेश को लाभ हो। यह कर्ज लेते हैं तो 3 करोड रुपए हर महीने हवाई जहाज का चुकाते हैं। लगातार बड़े-बड़े इवेंट करते हैं। विज्ञापन देते हैं और करप्शन करने के नए-नए तरीके खोजते हैं। मध्य प्रदेश के हर व्यक्ति पर 50000 कर्ज हो गया है। आरबीआई और उअॠ की रिपोर्ट में भी कर्ज पर रोक लगाई है।

मुख्यमंत्री को बेनकाब करने में उनके लोग ही लगे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को उनके लोग ही बेनकाब करने में लगे हैं। वे जिस नाव में बैठे हैं उसमें छेद हो चुका है। मोहन यादव अब मौन यादव हो गए हैं। वे अभी लंदन गए थे। उनके जेब से हाथ बाहर नहीं निकले। लग रहा था कि मप्र के लिए भीख मांगने गए हैं। लेकिन मप्र को आर्थिक रुप से मजबूत क्यों नहीं करना चाहते? क्यों आपको कर्जे की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी अमेरिका गए थे उन्हें सड़कें बड़ी अच्छी लगीं। मोहन यादव लंदन गए तो उनको डायनासोर के अंडे अच्छे लगे। तो ये मुख्यमंत्री हैं किसी को सड़कें पसंद हैं किसी को डायनासोर के अंडे पसंद हैं। प्रदेश में विकास की बात नहीं करते, कर्ज की बात करते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे