22.3 C
Bhopal

महाराष्ट्र का रण: अजीत गुट की दूसरी लिस्ट जारी, बाबा सिद्दीकी के बेटे को बांद्रा पूर्व से मिला टिकट, लिस्ट में सहयोगी BJP के दो पूर्व सांसदों के भी नाम

प्रमुख खबरे

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। अब इसमें एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। दलों का सबसे फोकस उम्मीदवारों के ऐलान पर है। इसी कड़ी में अजित पवार गुट वाली एनसीपी ने सात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची के तहत बांद्रा पूर्व से पार्टी ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि जीशान वर्तमान में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। लेकिन उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर एनसीपी ज्वाइन कर ली है, जिसका पार्टी ने ईनाम भी दे दिया।

इसके अलावा एनसीपी ने इस्लामपुर से निशिकांत पाटील, अणुशक्ति नगर से सना मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि सना मलिक एनसीपी के दागी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। वहीं एनसीपी ने वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर (माउली) कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट दिया गया है। एनसीपी की इस लिस्ट में सहयोगी भाजपा के दो पूर्व सांसदों का भी नाम है। नांदेड़ से लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व भाजपा सांसद प्रताप चिखलीकर को लोहा विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा के पूर्व सांसद संजय काका पाटिल को भी राकांपा ने टिकट दिया है। वे भी शुक्रवार को राकांपा में शामिल हो गए। पाटिल आम चुनाव में सांगली से चुनाव हार गए थे। संजय काका पाटिल का मुकाबला राकांपा (एसपी) उम्मीदवार रोहित पाटिल से होगा, जो दिवंगत राकांपा नेता आर. आर. पाटिल के पुत्र हैं। यह मुकाबला सांगली जिले के तासगांव-कवठे महांकाल निर्वाचन क्षेत्र में होगा।

पहली सूची में था 38 उम्मीदवारों का नाम
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (राकांपा) ने एक दिन पहले ही 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में पार्टी प्रमुख अजित पवार, छगन भुजबल और दिलीप वाल्से पाटील जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम था। अजित पवार बारामती सीट से, छगन भुजबल येवला सीट से और दिलीप वाल्से पाटील आंबेगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी धनंजय मुडे को परली, नरहरी झिरवाल को दिंडौरी सीट से उम्मीदवार बनाया है।

शिवसेना (यूबीटी) ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी। उद्धव ठाकरे की पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उद्धव की पार्टी ने ठाकरे परिवार की एक रवायत तोड़ दी है। उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ भी उम्मीदवार उतार दिया है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया। एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए। अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है। शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे