24 C
Bhopal

मप्र के टाइगर रिजर्वों के ताले खुले: आज से फिर कर सकेंगे वनराजों का दीदार, पहले दिन ही पन्ना और बांधवगढ़ पहुंचे सैलानी

प्रमुख खबरे

पन्ना/बांधवगढ़ । तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आज एक अक्टूबर से मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व एक बार फिर खोल दिए गए हैं। अब अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहस्वास कोर एरिया का पर्यटन कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे, इसमें पन्ना और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का भी नाम शामिल है। टाइगर रिजर्वों का गेट खुलते ही देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी वनराजों का दीदार करने पहुंचने भी लगे हैं।

पन्ना टाइगर रिजर्व की बात करें तो वह अपने प्राकृतिक सौंदर्य और बाघों के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को सम्मोहित करता है, यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है। वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। यही कारण है की यहां बड़ी तादाद में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। इसी बीच आज सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर डॉली चाय वाला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे।

विदेशी पर्यटकों ने पन्ना में बाघों का दीदार
पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारियां की हैं। उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा क्योंकि बाघों का कुनवा तेजी से बढा है लोगों को टाइगर खूब देखने को मिलेंगे। सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने फीता काटकर पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्टों को बधाई दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में देशी-विदेशी टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे। पन्ना टाइगर रिजर्व में विदेश से आए पर्यटक बाघों भी का दीदार करने पहुंचे। रोमानिया से आई अना ने बताया कि उन्होंने पन्ना के प्राकृतिक सौंदर्य और बाघों की ख्याति सुनी थी, इसलिए वे यहां का वन्यजीवन देखने आईं। मुंबई से आए प्रवीण मनोज और प्रद्युम्न मिश्रा जैसे कई पर्यटकों ने भी पन्ना टाइगर रिजर्व की तारीफ की और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।

डाली चाय वाला पहुंचे बांधवगढ़
प्रकृति और जंगली जीवों से मिलने नागपुर से सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर डॉली चाय वाला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे। डॉली ने बताया कि, उन्हें यहां काफी मजा आ रहा है। कल देर शाम वे उमरिया पहुंचे और टाइगर देखने के लिए सुबह 4 बजे उठने के चक्कर में पूरी रात नहीं सोए। उन्होंने कहा कि में सुबह जल्दी नहीं उठ पता हूं, इस लिए पूरी रात जाग कर सुबह का इंजतार किया। चाय को लेकर डोली बोले, उनका हैदराबाद में एक इवेंट था। जहां विदेश से कुछ मेहमान आने वाले थे, जिन्हें चाय पिलानी थी। उन्होंने कहा, इवेंट के बाद दूसरे दिन ही मैं नागपुर आ गया। यहां आने के बाद मेरे मित्र ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो दिखाइ जिसमें मुझे पता चला कि यह कोई और या साधारण व्यक्ति नहीं है तो बिल गेट्स है। उन्होंने कहा जब से उनकी मुलाकात बिल गेट्स से हुई है उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके काम को काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं।

गाइड्स की खुशी
टाइगर रिजर्व के गाइड जो तीन महीने से पार्क बंद होने के कारण बेरोजगार थे, अब अपनी रोजी-रोटी कमाने और पर्यटकों को जंगल की जानकारी देने के लिए उत्साहित हैं। पहले दिन से ही पार्क की सभी 35 जिप्सियां फुल बुक थीं, पर्यटकों ने बाघ और अन्य वन्यजीवन का दीदार किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे