24 C
Bhopal

बुलडोजर एक्शन के पक्ष में नहीं मप्र के सीएम, कही यह बड़ी बात

प्रमुख खबरे

भोपाल। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन को गलत बताते हुए इस पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा था कि हमारे आदेश के बिना देश में आपराधिक मामले के आरोपियों समेत कहीं भी बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जाएगी। इन सब के बीच बुलडोजर एक्शन को लेकर मप्र के सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सीएम मोहन ने सोमवार को एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि मुझे बुलडोजर संस्कृति पसंद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि वह हमेशा ऐसे कार्यों का विरोध करते आए हैं।

चैनल ने जब सीएम से सवाल किया कई भाजपा शासित राज्यों में आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाए गए हैं, तो सीएम कहा कि वह इस तरह की कार्रवाइयों का समर्थन नहीं करते। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि वह बुलडोजर एक्शन के कभी पक्षधर नहीं रहे हैं। सीएम ने यह भी दावा किया कि वह हमेशा इसके लिए इनकार ही करते आए हैं। उनका यह भी मानना था कि ऐसी कार्रवाईयां उचित नहीं हैं और वह हमेशा इसे रोकने का प्रयास करते रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मकान को ढहाने पर लगाई है रोक
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने बिना कोर्ट की अनुमति के किसी भी मकान को ढहाने पर रोक लगाई है, जो 1 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगी। हालांकि, यह आदेश सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और रेलवे ट्रैक के मामले में लागू नहीं होगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अवैध ध्वस्तीकरण संविधान के मूल्यों के खिलाफ है। कोर्ट ने यह आदेश तब दिया जब कई राज्यों में आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त करने के मामलों को चुनौती दी गई थी। याचिकाओं में दावा किया गया था कि खास धर्म से जुड़े लोगों के मकानों को ही निशाना बनाया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे