सीहोर। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान अभी ही नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बुधनी पहुंचे। जहां उन्होंने टिफिन पार्टी का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप भी लगाया। उनके साथ प्रदेश के दो दर्जन से अधिक नेता बुधनी पहुंचे थे।
जीतू पटवारी ने कहा कि 20 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की जनता को कोई सौगात नहीं दी और ना ही कोई विकास किया आज भी यहां की सड़क गड्ढों में तब्दील है। मजदूर, गरीब तबका परेशानियों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बुधनी में उपचुनाव होना है कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बुधनी के विकास के लिए तत्पर है और यहां की जनता से अपील करता हूं कि वह इस बार कांग्रेस पार्टी को चुने और बुधनी के रुके हुए विकास पूरे कराए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के साथ उनके प्रेम और स्नेह को देखकर में अभिभूत हुआ हूं।
इसके पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ता समागम में शामिल हुए और कार्यकतार्ओं के साथ टिफिन पार्टी भी की। पटवारी बुधनी विधानसभा के शाहगंज और बकतरा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता समागम में शामिल हुए, जहां उन्होंने मंडलम सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों, कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजनों कि संगठनात्मक बैठक ली। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस दौरान कांग्रेस जनों के साथ एक साथ बैठकर टिफिन पार्टी की और कार्यकर्ताओं के घरों से आए करीब 100 से अधिक व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
इन स्थानों पहुंचे कांग्रेस जनप्रतिनिधि
बुदनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रादेशिक जनप्रतिनिधि शाहगंज ब्लाक के बकतरा जोन तला, डोबी, गाडर पहुंचे। इसी तरह बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार, रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी, भेरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर। गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव, लाडकुई ब्लॉक के पाचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज पहुंचे।