15.1 C
Bhopal

बुंदेलखंड की बहु प्रतीक्षित परियोजना की आधारशिला रखेंगे PM, CM ने किया आमंत्रित, GIS में भी कर सकते हैं शिरकत

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार की शाम दिल्ली दौरे पर पहुंचे। मंगवालर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के दौरान सीएम ने जहां पीएम मोदी को प्रदेश में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। वहीं केन-बेतवा परियोजना का भूमिपूजन करने का आग्रह किया। बुंदेलखंड की बहु प्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यानि 25 दिसंबर को रखी जा सकती है। वहीं सीएम ने पीएम को भोपाल में फरवरी में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण भी दिया।

सीएम ने कहा कि नदी जोड़ो अभियान की कल्पना अटलजी ने की थी. इसे जमीन पर लाना अटलजी के सपने को साकार करने जैसा है और इसे साकार करने में बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री मोदीजी की है। सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की और बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा सीएम ने नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया।

25 दिसंबर को मनाई जाती है अटलजी की जयंती
बता दें एक दिन पहले दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इस परियोजना के जरिए बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, और यह अटल बिहारी वाजपेयी जी की नदी जोड़ो योजना का सपना पूरा करने में मदद करेगा। बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। सीएम ने कहा कि ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके द्वारा सोची गई योजना को धरातल पर लाना एक सपने के साकार होने जैसा है।

सीएम ने पीएम को यह भी दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही जानकारी दी कि सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरूआत की जारी है। 11 दिसंबर 2024से 26 जनवरी 2025 तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा, नारी, किसान और गरीब कल्याण की चिन्हित योजनाओं के माध्यम से शत प्रतिशत सैेचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करना है। साथ ह सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 के बीच जन कल्याण पर्व आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे