बेरूत। मिडिल ईस्ट जंग की आग में सुलग रहा है। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह को जड़ से खत्म तबाड़तोड़ हमले कर रही है। यही नहीं इजराइली सेना ने सैयद हसन नसरल्ला, उनकी बेटी और कई शीर्ष कमांडरों को ढेर भी कर दिया है। खबर यह भी आ रही है इजराइली सेना ने नसरल्ला के दामाद हसन जफर अल कासिर का भी खात्मा कर दिया है। वह सीरिया के दमिश्क में एक इमारत में छिपा था। हिजबुल्लाह पर इस तरह का कहर बरपाने के बाद अब इजराइली सेना लेबनान में घुस गई है। इजरायली सेना ने हेब्रॉन में कर्फ्यू लगा दिया है और कई फिलिस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि हिजबुल्लाह अभी पीछे नहीं हट रहा है। उसने भी पलटवार करते हुए उत्तरी इजरायल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दिए, जिसमें इजरयाल के आठ जवानों की मौत हो गई है।
हिजबुल्लाह ने यह भी दावा किया है कि उसने लेबनान के सीमावर्ती गांव की ओर बढ़ते हुए तीन इस्राइली टैंकों को नष्ट कर दिया। हिजबुल्ला का कहना है कि उसने तीन मर्कवा टैंकों को रॉकेटों से नष्ट कर दिया, जब वे मारून अल-रास गांव की ओर बढ़ रहे थे। खबरों की मानें तो इजरायली सेना आईडीएफ दक्षिणी लेबनान में घुसकर हिज्बुल्लाह को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायली सेना ने बेरूत सीमा के भीतर हमला किया। यह हमला आईडीएफ द्वारा बेरूत में टारगेट अटैक की घोषणा के तुरंत बाद हुआ और हिज्बुल्लाह के करीबी एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि आधी रात से ठीक पहले इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर तीन हवाई हमले किए। खास बात यह है इस जंग में अब इजराइल और इरान आमने- सामने हो गए हैं।
ईरानी राष्ट्रपति की नेतन्याहू को चेतावनी
ईरान पर इजरायली हमले की आशंका के बीच रूस ने अपने नागरिकों को हिदायत दी है। तेहरान में रूसी दूतावास ने कहा कि हम हमारे नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे स्थिति सामान्य होने तक ईरान की यात्रा से बचें। साथ हिज्बुल्लाह और ईरान के साथ इजरायल की जंग के बीच ईरान के राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने नेतन्याहू को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल ने छोटी सी गलती भी की तो हमारी सेना उसका माकूल जवाब देगी।
ईरान को इस्राइली हमले का डर
वहीं ईरान के इस्राइल पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। हमला करने के बाद ईरान को भी अब इस्राइल की जवाबी कार्रवाई का डर है। ईरान हाई अलर्ट पर है और ईरान ने हमले के डर से अपने तेल-गैस के 12 पावर प्लांट बंद कर दिए हैं। आर्म्स डिपो और बंदरगाह जैसे अहम ठिकानों पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ईरान ने इस्राइल पर 180 से ज्यादा बैलस्टिक मिसाइलें दागीं थी। ईरान के हमले में इस्राइली के कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। ईरान के हमले के बाद इस्राइल ने भी जवाबी हमले की धमकी दी थी।
नसरल्लाह की अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ने का अंदेशा
इजरायली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की अंतिम यात्रा शुक्रवार को निकाले जाने की खबर है। लेकिन उनका जनाजा कब और किस शहर से निकलेगा, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ने का अंदेशा है।