18.4 C
Bhopal

अन्नदाताओं के लिए राहत भरी खबर: केन्द्र ने मप्र को दी खाद की बड़ी खेप, मोहन ने उर्वरक मंत्री को कहा धन्यवाद

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के अन्नदाताओं से जुड़ी एक राहत भरी सामने आई है। दरअसल केन्द्र सरकार ने मप्र को खाद की एक बड़ी खेप दे दी है। केन्द्र सरकार ने मांग के अनुसार डीएपी, एनपीके और यूरिया की बड़ी खेप भेजी है। जो किसानों को राहत देने वाली खबर है। बता दें कि रबी सीजन की बुआई शुरू होते ही मप्र के किसान खाद को लेकर परेशान थे। कई जिलों में हालात ऐसे भी हो गए थे किसान खाद केन्द्रों पर रातभर लाइन में लगने के बाद सुबह खाली हाथ ही घर लौट रहे थे। किसानों की परेशानी को देख मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केन्द्र सरकार को पत्र अक्टूबर माह का खाद उपलब्ध कराने की मांग की थी।

प्रदेश के किसानों को खरीफ 2024 के लिए समय पर उर्वरक प्रदाय होने पर प्रदेश के किसानों की तरफ से सीएम मोहन केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि माह अक्टूबर 2024 की मांग अनुसार डीएपी 3.75 लाख मेट्रिक टन, एनपीके 2 लाख मेट्रिक टन एवं यूरिया 6 लाख मेट्रिक टन का आवंटन मध्यप्रदेश को प्राप्त हो गया है, जिसमें स्वदेशी उर्वरकों का आवंटन भी पर्याप्त मात्रा में दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सितम्बर माह के अंत तक वर्षा हो जाने से गेहूं का क्षेत्रफल लगभग 15 लाख हेक्टेयर बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उर्वरकों की अधिक आवश्यकता होगी। माह अक्टूबर 2024 के लिए दी गई स्वीकृति के अनुसार डीएपी 3.75 लाख मेट्रिक टन, एनपीके दो लाख मेट्रिक टन एवं यूरिया छह लाख मेट्रिक टन के प्रदेश में वितरण के लिए पूर्व में ही संबंधितों निर्देशित किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा दी गई यह स्वीकृति प्रदेश के किसान वर्ग के लिए राहतकारी सिद्ध होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे