नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां के सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 5 बच्चे, दो महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। सभी की पहचान कर ली गई है। यह बड़ा कार चालक के नियंत्रण खो जाने की वजह से हुआ है। परिवार के सभी लोग किश्तवाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया मरने वालों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जेके03एच 9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई। जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था. तभी उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में इनकी गई जान
-इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45
-अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40
-रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40
-अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12
-अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10
-अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
-मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16
-मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8