नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को बिल को राज्यसभा में पेश किया। बिल पेश कर रिजिजू ने कहा कि वक्फ में किसी गैर मुस्लिम का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। वहीं बिल पर चर्चा के दौरान सदन के नेता जेपी नड्डा ने वक्फ बिल की खूबियां दिखाई और विपक्ष खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम संविधान से चलत हैं वे बस किताब दिखाते हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष भी इस बिल का समर्थन करेगा।
नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि इस बिल का उद्देश्य रिफॉर्म्स लाकर वक्फ संपत्तियों के मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करना है। इस सदन के माध्यम से जो नैरेटिव बनाया जा रहा है, उसका पुरजोर विरोध करता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप आगे बढ़ रही है। जेपीसी आपने कहा, हमने बना दी। 2013 में इसी बिल पर जब जेपीसी बनी थी तब सिर्फ 13 सदस्य थे। इसमें 31 सदस्य थे। आप समझ सकते हैं कि लोकतांत्रिक मूल्यों को फॉलो करने के क्या पैमााने हो सकते हैं। वाद-विवाद तर्क पर होगा या जबरदस्ती होगा। उन्होंने कहा कि इस बिल का मूल उद्देश्य वक्फ की संपत्ति का रखरखाव करना है। इस बिल पर काफी चर्चा हुई है। मैं इस बिल को लेकर कहना चाहता हूं, इसके खिलाफ जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसका विरोध करता हूं। इस बिल को लेकर 2013 बने जेपीसी में सिर्फ 13 सदस्य थे, अब इस बिल को लेकर बने जेपीसी में 31 सदस्य थे।
‘हम संविधान से चलते हैं, वो बस किताब ही दिखाते हैं’
जेपी नड्डा ने कई मुस्लिम देशों का जिक्र करते हुए कहा, वहां पर वक्फ की संपत्ति का रखरखाव सरकारें करती हैं। लेकिन हम तो बस रखरखाव और नियमों से चलने की बात कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग न हो इस लिए ये बिल लाया गया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने 2013 वक्फ बिल की कमियां और 2025 के वक्फ बिल की खूबियां भी गिनाई। जेपी नड्डा ने कहा – विपक्ष के लोग जेब में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं, हमेशा दिखाते रहते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं, इस्तेमाल नहीं करते हैं। संविधान का इस्तेमाल हम करते हैं।
यह बिल पार्टी नहीं देश में
नड्डा ने कहा कि इस बिल पर चर्चा के दौरान किसी को बिहार का चुनाव दिख रहा है तो किसी को केरल का सिनेमा। जॉन ब्रिटॉस लीगली स्ट्रॉन्ग हैं, स्मार्ट मूव लिया। पूरी बात अंग्रेजी में कही लेकिन जब कुछ अवांछित कहना था तब मलयाली में कहा। इसलिए मैंने सुरेश गोपी को भी कहा कि बैठ जाओ। ये बिल पार्टी नहीं, देश के हित में है। हमें वोटबैंक पॉलिटिक्स के इंट्रेस्ट से बाहर निकल के नेशनल इंट्रेस्ट में सोचने की जरूरत है। मोदी जी के नेतृत्व का सपना ये है कि सबका विकास होगा। हम लिप सर्विस नहीं, रियल सर्विस करते हैं।
दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ घोषित की गई
जेपी नड्डा ने सरकारी संपत्तियों को वक्फ घोषित कर दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सार्वजनिक डोमेन में दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ घोषित की गई हैं। कर्नाटक में भी झील, मंदिर, कृषि भूमि, सरकारी जमीन को भी वक्फ घोषित किया गया है। गलत चल रहा था, उसे हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी को भी साथ देना चाहिए। जमीन माफियाओं ने बहुत मलाई खाई है। उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी मलाईखोरों से दूर रहे। हालांकि, रहना मुश्किल है। लोग सवाल उठाते हैं और झोला उठाकर चल देते हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे यहां से कुछ ज्यादा दिखता है। कुछ लोग भाषण देने के लिए ही आते हैं। संसदीय कार्य कैजुअल नहीं, जिम्मेदारी का है। ये बहुत दुखद है।
दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया
जेपी नड्डा ने कहा कि आधी स्पीच उनकी एक्सपंज हो गई। उन्हें विवेचना करनी चाहिए कि ऐसी स्पीच का फायदा क्या। वह बोले कि बड़ी-ब़ड़ी सत्ता आई और चली गई। भूल गए कि उन्हीं के नेता कह रहे थे कि मोदी जी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए अगला जन्म लेना पड़ेगा। दिल्ली की जनता ने सबक सिखा दिया। इसमें कोई अहम की बात नहीं है। मैं न मानूं का कोई उत्तर नहीं है। भगवान करें कि सुबुद्धि आए और आप भी मान जाओ और हमारे साथ चल पड़ो।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सदन के नेता जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा- प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ चले हैं। हमें वोटबैंक की राजनीति से बाहर निकल करके देशहित की बात करने की जरूरत है। मैं जानना चाहता हूं, कि पिछले 70 साल किन लोगों ने उन्हें डरा कर रखा है। आपने 70 साल का परीक्षण करके देख लिया, बांट-बांट कर देख लिया। 2013 में संशोधन के बाद भी आप विपक्ष में बैठ गए हैं। हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि, हमने वक्फ बोर्ड पर हाथ डाल दिया। ये एक तरीके से हमारे को कब्जे में लेने की बात है।