16.8 C
Bhopal

सैफ हमला मामला: आरोपी की पैरवी को लेकर अदालत में आमने-सामने हुए दो कानून के रखवाले, मोर्चा संभालना पड़ा जज को

प्रमुख खबरे

मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बांद्रा की अदालत में पेश में किया। जहां कोर्ट ने उसे 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। आरोपी की पहली रात सांताक्रूज जेल में बीती। यहां पर खास बात यह है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को जब कोर्ट में पेश किया गया। उस दौरान आदलत में अजीब सा नाजारा देखने को मिला। दरअसल आरोपी की पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में ही भिड़ गए। इतना ही नही, दोनों वकीलों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। हालांकि विवाद और बढ़ता इससे पहले ही सुनवाई कर रहे जज ने मोर्चा संभाल लिया और विवाद को शांत कराया। इस दौरान उन्होंने दोनों वकीलों को कड़ी नसीहत भी दी। अदातलत के अंदर यह अप्रत्याशित घटना वकालतनामे पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले हुई।

दअरसल अदालत ने आरोपी शहजाद से पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है? जिसका उसने ‘नहीं’ में दिया। फिर उसे अदालत कक्ष के पिछले हिस्से में आरोपियों के लिए बने कठघरे में ले जाया गया। एक वकील आरोपी की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया। हालांकि, वकालतनामे पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले तब नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जब एक अन्य वकील आरोपी के कठघरे में घुस गया और वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर ले लिए, जिससे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि कथित हमलावर की ओर से कौन पेश होगा? इसी दौरान दानों के बीच बहस और धक्कामुक्की हुई।

मजिस्ट्रेट ने बीचबचाव किया
स्थिति को काबू करने और माहौल को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘आप दोनों पेश हो सकते हैं।’ इसके बाद सभी का फोकस एक बार फिर सुनवाई पर वापस आ गया। दोनों वकील इससे सहमत हो गए। इसके बाद अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे ठाणे शहर से पकड़ा गया था। उस पर चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सैफ के घर में अवैध रूप से घुसने का आरोप है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शहजाद को दोपहर में बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।

क्या है मामला?
दरअसल, अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की दरम्यानी रात हम हुआ था। सैफ पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद वारदात को अंजाम देने के बाद 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा। जांच में पता चला कि आरोपी सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया। फिर डक्ट क्षेत्र में घुसा और एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा। यहां बाथरूम की खिड़की के जरिये सैफ के फ्लैट में प्रवेश किया। बाथरूम से बाहर आने पर उसे अभिनेता के घर पर रह रही नर्स ने देखा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे