इंदौर। मप्र के इंदौर जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। महू के समीप मानपुर थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर एक टैंकर-ट्रैवलर और बाइक के बीच टक्कर हो गई है। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन करीब घायल हुए हैं। सभी घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रैवलर में सवार यात्री महाकाल दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे। मृतकों में दो कर्नाटक और दो महू के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ है। ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश त्रिवेदी ने बताया गया है कि टेंपो ट्रैवलर में कर्नाटक से दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आए थे। वे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस कर्नाटक की ओर जा रहे थे। जब ट्रैवलर भैरव घाट के समीप पहुंचा तो असंतुलित होकर पहले बाइक सवार युवको ंको टक्कर मारी।इसके बाद वह एक टैंकर में जा घुसा। टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गए,जबकि ट्रैवलर वाहन में सवार दो महिला यात्रियों की जान भी चली गई।
तेज रफ्तार में था ट्रैवलर वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर वाहन की गति बहुत ज्यादा थी। वह नियंत्रित नहीं हो पाया और बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में जा घुसा। वाहन के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। घायलों को खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। ड्रायवर की हालत भी नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में बाइक सवार निवासी हिमांशु और शुभम की मौत हो गई। दोनो महू क्षेत्र के ही निवासी है। घायलों में सविता पति तुकाराम, सुभाष रेन, तीरथ पिता रामचंद्र, श्रुति पिता अमर, सागर, भाव सिंह, शिव पिता श्रीकांत, बबीता पति फकीरा, मालती पति कृष्णा, सुनीता पति श्रीकांत, प्रशांत, लता, नीलू और बांगला वड़ियप्पा व अन्य घायल हुए है।