19.5 C
Bhopal

दिल्ली की सत्ता में फिर ऐसे काबिज होंगे केजरीवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं से की बड़ी अपील, दिया लालच भी

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 5 दिन ही शेष बचे हैं। मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर सियासी हमले बोल रहे हैं। सत्तारूढ़ दल आप, भाजपा और कांग्रेस तीनों ही दलों के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। सभी एक-दूसरे पर जमकर सियासी तीर चलाकर सत्ता की दहलीज तक पहुंचने की कोशिशों में लगे हुए हैं। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता में काबिज करने के लिए पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ही बड़ी अपील कर दी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है आप लोग पार्टी मत छोड़ों लेकिन वोटिंग आप के के लिए करो। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नजीते आएंगे।

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आ गई तो सभी सरकारी सुविधाओं को तुरंत बंद कर देगी। आपको हर महीने करीब 25 हजार रुपये अधिक खर्च करने होंगे। ऐसे में एक भाई होने के नाते मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि पार्टी का साथ मत छोड़ो लेकिन वोट आप को ही देना। आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी को मुझसे कोई पर्सनल काम है तो वो भी मेरे पास आ सकता है।

आप के 7 विधायकों ने पार्टी को बड़ा झटका
यहां पर याह भी बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एक हफ्ते पहले यानि शुक्रवार को आप को बड़ा झटका लगा है। टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी विधायकों ने आप और केजरीवाल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा, बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे