भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सत्र के पहले ही दिन किसान कांग्रेस ने विधानसभा घेरने की रणनीति बनाई थी। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर किसान कांग्रेस नेता राजधानी भोपाल पहुंचे और विधानसभा का घेराव करने के लिए रंगमहल चौराहे पर एकत्रित हुए। लेकिन यहां पर बना मंच नेताओं के चढ़ते ही धराशाही हो गया है। मंच टूटने से किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत करीब 10 लोगों को घायल हो गए। राहत की बात यह रही की किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इस घटना को भाजपा की साजिश करार दिया है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह को पसलियों में चोट लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में प्रवक्ता रोशनी यादव पूर्व विधायक रवि जोशी और शैलेंद्र पटेल भी घायल हुए हैं। इन सभी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के थोड़ी देर बाद ही किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े। पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को आगे बढ़ने से रोक लिया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके बाद वे मंच टूटने से घायल हुए नेता और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कहा कि घायलों कि हालत अब ठीक है।
किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से लड़ेंगे: जीतू
जीतू ने कहा कि घायलों कि हालत अब ठीक है। उन्होंने कहा, न सोयाबीन के सही दाम हैं न गेहूं के दाम हैं। ये कैसा अहंकार है, जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है। हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से लड़ेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है। वहीं किसान कांग्रेस का मंच टूटने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की यह भाजपा की साजिश हो सकती है, लेकिन बीजेपी को नहीं पता है कांग्रेस का मंच बहुत मजबूत है।
गोविंद सिंह बोले- भाजपा नहीं चाहती थी कि प्रदर्शन हो
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंच टूटने को लेकर कहा, ये भाजपा का षड्यंत्र है। वो चाहती ही नहीं थी कि कांग्रेस का प्रदर्शन हो। बड़ी मुश्किल से मंच लगाने की परमिशन दी, लेकिन मंच के लिए मजबूत पाए लगाने नहीं दिए। और हमारे यहां ये परंपरा है कि मंच पर पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। ज्यादा भार के कारण मंच टूट गया।
वाटर कैनन और टियर गैस के साथ तैनात रही पुलिस
किसान कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली थी। आज सुबह से ही रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहा जाने वाला मार्ग बंद रखा गया। कांग्रेस नेताओं की सभा के लिए मंच सड़क पर ही बनाया गया था। इसे देखते हुए पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी। पुलिस बल वाटर कैनन, टियर स्मोक गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ तैनात रहा।