26.2 C
Bhopal

दिल्ली में आज नामांकन दाखिल करने लगेगी होड़, जानें क्या है वजह

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। कुल मिला देखा जाए तो अब मतदान होने में 20 दिन ही बचे हैं। ऐसे में पार्टियों के घोषित उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज बुधवार को दिल्ली में नामांकनों का रेला देखने को मिलने वाला है। इसकी बड़ी वजह यह है कि नामांकन दाखिल करने का 2.15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त है। इस 45 मिटन के शुभ मुहूर्त के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद कजेरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी जैसे तमाम पार्टियों के दिग्गज नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम मौका 17 जनवरी है।

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह पूरे लाव-लश्कर के साथ पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। इसके बाद समर्थकों की भीड़ लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। ऐसे ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नामांकन दाखिल करेंगे। इन दो नेताओं के अलावा भी आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार विजय मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

भाजपा के 33 उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन
वहीं विजय मुर्हूत में भाजपा के 33 उम्मीदवार नॉमिनेशन करेंगे। प्रवेश वर्मा रमेश बिधूड़ी, विजेंद्र गुप्ता समेत सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अपने नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए। बीजेपी के सीनियर नेता विजेंद्र गुप्ता नामांकन से पहले रोहिणी राम मंदिर में पूजा किया।कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे। इतनी संख्या में नेताओं के एक ही दिन नामांकन दाखिल करने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

सभी लाव-लश्कर के साथ निकलेंगे नामांकन दाखिल करने
क्योंकि नेता नामांकन दाखिल करने पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलेंगे। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने अब तक 63 और बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे