भोपाल। बीते दिनों हुई मप्र कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं का खुलकर विरोध किया था। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि मुझसे न तो नियुक्तियों को लेकर बात की जाती और न ही पार्टी की मीटिंग में शामिल होने किसी की सूचना दी जाती। नाथ के इस विरोध का दिग्विजय सिंह और मीनाक्षी नटराजन ने समर्थन किया था। हालांकि नाथ ने ऐसी खबरों को निराधार करार दिया था। वहीं कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने कहा था कि नाथ और दिग्गी दोनों अनुभवी नेता हैं। उन्होंने जो भी कहा होगा, वह पार्टी के हित में होगा। खास बात यह है कि जयवर्धन ने भले ही सफाई दे दी है, लेकिन भाजपा को तो मौका मिल ही गया है। भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने चुटकी लेते हुए कहा है कि पटवारी जी खंडन करते रहे, कराते रहे लेकिन आग तो लग चुकी है।
नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट
भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, खबर अंदरखाने से। मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान विवाद व नाराजगी की सामने आई बातो पर पूर्व मंत्री , दिग्विजय सिंह जी के पुत्र जयवर्धन सिंह का बयान, कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह काफी वरिष्ठ नेता है , उनका 50 वर्ष का अनुभव है , उन्होंने जो भी कहा होगा , वो पार्टी हित में कहा होगा। नरेंद्र सलूजा ने आगे लिखा, उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पटवारी जी खंडन करते रहे, कराते रहे लेकिन आग तो लग चुकी है। एक दिन पूर्व ही पटवारी जी ने जयवर्धन सिंह से अकेले में मुलाकात व बातचीत की थी। चर्चा है कि यह मुलाकात नाराजगी के संबंध में ही थी।
कमलनाथ ने खुद जारी किया था बयान
बता दें कि नाराजगी की अटकलों पर कमलनाथ ने खुद बयान जारी किया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए इसे अफवाह बताया। कमलनाथ ने लिखा था, कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराजगी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।वहीं कमलनाथ के इस पोस्ट पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के कहने पर भ्रामक खबरें चलाई गई। कमलनाथ ने उनको करेक्ट किया है।