नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है। केन्द्र सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐलान भी कर चुके हैं आतंकवादी और उसके आका को मिट्टी मिला देंगे। भारत के एक्शन और पीएम मोदी के ऐलान से बौखलाया पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी दे रहा है। हालांकि उसकी हेकड़ी कुछ दिन में ही निकल गई है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बैकफुट पर आते हुए कहा है कि जब हमारा अस्तित्व खतरे में होगा तक हम परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। उनके इस बयान से पाकिस्तान में भी हलचल मच गई है।
ख्वाजा आसिफ ने एक बातचीत में कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। हम अपने परमाणु हथियारों का केवल तभी इस्तेमाल करेंगे जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा। उन्होने कहा कि अगर युद्ध होगा तो हम इसके लिए भी मानसिक रूप से तैयार है। इसकी बहुत स्पष्ट संभावना है कि अगले दो से तीन या चार दिनों में युद्ध हो सकता है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि हमने अपनी फौजों की ताकत और बढ़ा दी है क्योंकि कुछ भी हो सकता है। हालांकि, उनके इस बयान को लेकर विवाद भी हो गया है। खुद आसिफ का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
पाकिस्तान की संप्रभुता को बचाने 100 फीसदी तैयार
आसिफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान की संप्रभुता को किसी तरह का खतरा होता है तो हम इसका सामना करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं। अगले कुछ दिनों में युद्ध का खतरा है लेकिन इसे टाला जा सकता है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है। स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं।
यह भी बोले थे आसिफ
भारत के साथ आॅल आउट वॉर की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है। ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है।