26.1 C
Bhopal

दमोह के तहसीलदार ने सीएस डीजीपी से की कटनी एसपी की शिकायत

प्रमुख खबरे

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी और कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर दमोह के तहसीलदार डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तहसीलदार शर्मा ने मध्यप्रदेश के  मुख्यसचिव औरडीजीपी से उनकी लिखित शिकायत की है।

शिकायत में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया और पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की मांग की है। मामला पारिवारिक विवाद और धमकियों से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि एसपी  उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

श्री शर्मा का कहना है कि एसपी  उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहे और उन्हें ब्लैकमेल भी कर रहे हैं। यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डॉ. शर्मा ने मुख्यसचिव और डीजीपी से अपनी पत्नी का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की गुहार लगाई है। उन्होंने सतना, सीधी या रीवा ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। उन्हें डर है कि कटनी में रहने पर उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा हो सकता है।

इस पूरे मामले में एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि कटनी एसपी अभिजीत रंजन की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। वह अपराध के लेकर भी जिले में सख्त रहते हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे