पर्यटन बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने फिल्म की शूटिंग के लिए बनी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में फिल्मांकन के लिए आने वाले प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों से समन्वय कर अच्छी योजना और उपलब्धियां का भी प्रचार करने पर कार्य करने की भी बात कही।
अस्पताल में युवक की होने वाली दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। चाची ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बचाने में एसडीओपी झुलस गए। इतना ही नहीं जिला अस्पताल में देर रात गुस्साए परिजनों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास भी किया।
पीपीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया कि एक दलित की हत्या कर दी गई और आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है, उसको बचाया जा रहा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि मप्र में भाजपा सरकार के तहत दलितों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है।
बीएसएफ की रेवती रेंज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि इंदौर की जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इंदौर सफाई, स्वाद, सहभागिता के लिए जाना जाता है। अब इंदौर हरियाली के नाम से भी जाना जाएगा।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते है। इसके अलावा बैठक में प्रदेश के लगभग दो हजार पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। मंडल प्रभारियों को भी बुलाया गया है। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।
अमरवाड़ा चुनाव प्रचार के लिए गए सीएम मोहन से जब मीडिया ने मप्र में मदरसों को बंद करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि चिंता मत करो, धीरे-धीरे मदरसे सहित सब कुछ बंद करेंगे।
फैजान ने यह भी बताया कि वह कोलकाता, कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में रुक चुका था। पकड़ा गया फैजान सोशल मीडिया के जरिए भी आतंकी विचारधारा से जुड़े लोगों को फॉलो करता रहा है। वह अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी भड़काऊ साहित्य से जुड़ी बातों का खूब प्रचार प्रसार करता था
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शुक्रवार को जारी होने वाली राशि की जानकारी दी है। उन्होंने प्रदेश की बहनों को बधाई देते हुए लिखा है कि 5 जुलाई को फिर बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि पहुंचने वाली है।
विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने उच्च शिक्षा विभाग के मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विधेयक-2024 प्रारूप को को मंजूरी दे दी। अब विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू के नाम संबोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में नागरिकों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।
विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मप्र में सरकार की तरफ से चल रही कोई योजना बंद नहीं होगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए नहीं मिलेंगे।