36.1 C
Bhopal

मप्र की समस्याओं से पीएम मोदी को रूबरू कराएंगे सिंघार, खत लिख भोपाल में मिलने का मांगा समय

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र सरकार राजधानी भोपाल में 24-25 ग्वोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने जा रही है। जीआईएस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वहीं समिट में देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति भी शिरकत करेंगे। खास बात यह है मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जीआईएस का शुभारंभ करने भोपाल आ रहे पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा है। सिंघार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मप्र की समस्याओं से रूबरू कराने के लिए कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय मांगा।

उमंग सिंघार ने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश पिछले कई वर्षों से तमाम समस्याओं और अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। प्रदेश की जनता की चिंताओं और विकास से जुड़े विषयों को आपके समक्ष रखने की अत्यंत आवश्यकता है। इसी को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट और मध्यप्रदेश की प्रमुख समस्याओं के संबंध में भेंट करना चाहता है। बता दें कि भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

भाजपा ने कहा- सिंघार को तरक्की रास नहीं आ रही
नेता प्रतिपक्ष के पत्र पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेई ने ट्वीट कर लिखा- उमंग सिंघार जी, मध्यप्रदेश की तरक्की आपको रास नहीं आ रही या फिर निवेश और विकास से जलन हो रही है? “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में व्यवधान डालकर प्रधानमंत्री जी का समय व्यर्थ करना, प्रदेश की खुशियों पर ब्रेक लगाने की नाकाम कोशिश है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे