25.8 C
Bhopal

शिंदे का अजीत पवार पर व्यंग्य आप अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए

प्रमुख खबरे

पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार में मतभेद की खबरें सामने आई थी. यह कयास भी लगाए गए कि एकनाथ शिंदे अपनी ही सरकार से नाराज हैं. लेकिन सोमवार 3 मार्च से महाराष्ट्र विधानमंडल में शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले सबकुछ ठीक होता नजर आया.

दरअसल बजट सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक की. फिर टी पार्टी और उसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक भी हुआ.

महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र से पहले कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने टी पार्टी रखी थी. जिसका विपक्ष ने बहिष्कार किया. इस टी पार्टी के बाद सीएम फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस के सामने आए, इसी दौरान मीडिया के सामने ही तीनों नेताओं में हंसी-मजाक हुआ.

एकनाथ शिंदे ने मज़ाक़ में कहा कि फडणवीस और मैंने कुर्सी की अदल-बदली की है, पर अजीत पवार की कुर्सी फ़िक्स है, जिसपर ठहाके लगने लगे. फिर अजीत पवार ने कहा कि आप अपनी कुर्सी फ़िक्स नहीं रख पाये.. इस पर आस-पास में खड़े फडणवीस सहित अन्य नेता मुस्कुराते नजर आए. फिर शिंदे ने कहा कि हमने सहमति से कुर्सी बदली है.

इस हंसी-मजाक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएम और मेरे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं है. इतनी गर्मी में सब कुल-कुल है. मीडिया चाहे कितनी भी ब्रेकिंग करें हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा. सत्र में विपक्ष भी हमे साथ दें, सहयोग करें.  वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा, विपक्ष की स्थिति ‘हम साथ-साथ है’ जैसे नहीं बल्कि ‘हम आपके है कौन’ जैसे है. विपक्ष में ही आपस में खींचतान और नाराज़गी है.

एकनाथ शिंदे के साथ संबंध पर फडणवीस ने कहा, “हमारे सरकार में सब ठीक है. कोई मतभेद नहीं है. आज कल रोज़ न्यूज़ दी जा रही है. मैं आज इसे स्थगित कर रहा हूं. इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं. अगर किसी विधायक या नेता ने किसी मुद्दे को लेकर जाँच की माँग की तो हम उचित कारवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाड़ली बहन योजना बंद नहीं होगी.

सीएम ने आगे कहा कि क़ानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार विपक्ष के हर सवाल पर चर्चा करने तैयार है. रक्षा खड़से की बेटी से छेड़छाड़ पर सीएम ने कहा, “रक्षा खड़से ने मुझे फ़ोन किया था उन्होंने कुछ जानकारी मुझे दी है. इस मामले में किसी प्रकार से कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा. आरोपी चाहे कोई भी हो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी.”

दूसरी ओर संजय राउत के लगाए आरोप पर एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं अमित शाह से दिन में मिला. लेकिन आज सामना में झूठी खबर दी. संजय राउत का मानसिक संतुलन ख़राब हो गया है. एक संजय और दृतराष्ट्र ने कौरवों को डुबोया, अब ये संजय किसे डूबा रहा है? सभी को मालूम है.” बैठक के लास्ट में फडणवीस ने फिर कहा- हमारे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं है.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे