20.3 C
Bhopal

राजधानी वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति: सीएम कल करेंगे GG एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण, 154 करोड़ में हुआ तैयार

प्रमुख खबरे

भोपाल। यातायात के लिहाज से राजधानीवासियों को कल बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के सबसे लंबे जीजी फ्लाइओवर का लोकार्पण करेंगे। गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक बना यह लंबा पुल 154 करोड़ में तैयार हुआ है। इस फ्लाइओवर के बन जाने से राजधानीवासियों को जाम से राहत मिलेगी। समारोह में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से बोर्ड आॅफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है। इसके अलावा, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा।

यातायात का दबाव कम करेगा फ्लाइओवर
यह फ्लाई-ओवर बोर्ड आॅफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा।

वाहन प्रदूषण में आएगी कमी, समय की भी होगी बचत
फ्लाई-ओवर की एक शाखा डी.बी. मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन तथा अरेरा हिल्स पर स्थित समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में समय की बचत होगी और वाहन प्रदूषण में भी कमी आयेगी, जिससे भोपाल शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे