21.8 C
Bhopal

सब्जी कितनी महंगी जानने मंडी पहुंचे राहुल, लहसुन-टमाटर के भाव सुन भड़के मोदी सरकार पर, वीडियो भी किया जारी

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सब्जियों का दाम जानने मंडी पहुंचे। उन्होंने दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचकर दुकानदारों से लहसुन, टमाटर समेत तमाम तरह की सब्जियों के दाम पता किए। दुकानदारों से सब्जी का दाम पता करने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला भी बोला। राहुल ने मंगलवार को दुकानदारों से बातचीत का वीडियो शेयर कर लिखा कि कभी लहसुन 40 रुपए का था और 400 का हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।

राहुल ने आगे कहा- आम जनता को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे सामानों पर समझौता करना पड़ रहा है। इस पर राहुल के साथ खड़ी एक महिला ने कहा- सोना सस्ता हो गया लेकिन लहसुन महंगा है। वहीं राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिलाएं कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है। ताकि, वह आकर देखें कि कितनी महंगाई है, जिससे हमारा बजट बहुत ज्यादा बिगड़ रहा है। राहुल गांधी से मिलकर महिलाएं कह रही हैं कि सैलरी तो किसी की नहीं बढ़ी है, लेकिन रेट बढ़ गया है और वो घटने का नाम नहीं ले रहा है। आगे और बढ़ेगा।

राहुल बोले- 120 किलो रुपए मटर ने सबको हिला दिया है
राहुल ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले, मैं एक सब्जी बाजार गया था और ग्राहकों के साथ खरीदारी करते हुए, मैंने उनसे यह जानने की कोशिश की कि आम लोगों का बजट कैसे बिगड़ रहा है और महंगाई ने कैसे सभी को परेशान किया है। मैंने लहसुन, मटर, मशरूम और दूसरी सब्जियों के दामों पर चर्चा की और लोगों के असली अनुभवों को सुना। 400 रुपए किलो लहसुन और 120 रुपए किलो मटर ने सभी के बजट को हिला दिया है। लोग क्या खाएंगे और क्या बचाएंगे, यह सोचने वाली बात है। राहुल ने कहा कि लोगों के लिए बचत करना मुश्किल हो गया है। कुछ लोगों के लिए तो रिक्शे के किराए से लेकर खाने का खर्च पूरा करना भी कठिन हो गया है। राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि अगर वे भी महंगाई का असर महसूस कर रहे हैं, तो अपने अनुभव शेयर करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे