19.5 C
Bhopal

दिल्ली चुनाव: वोटिंग में 15 दिन शेष, लेकिन कांग्रेसियों के तेवर अब भी ठंडे, आनलाइन मीटिंग कर राहुल-प्रियंका ने दी ऐसी नसीहत

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब 15 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में राजनीति दलों के शीर्ष नेताओं ने धुआंधार प्रचार करना शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे तमाम पार्टी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं आम आदमी की पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया जैसे पार्टी के नेता हर दिन कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के नेताओं में जोश देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि राहुल गांधी ने दिल्ली में एक-दो सभाएं की है, लेकिन लोकल नेताओं के तेवर ठंड पड़े हुए हैं। जिसको लेकर राहुल और प्रियंका ने खूब खरी-खरी सुनाई है।

राहुल और प्रियंका ने दिल्ली के लोकल नेताओं के साथ सोमवार को एक आॅनलाइन बैठक जमकर नसीहत दी। बैठक में यह भी मुद्दा उठा की अलग-अलग राज्यों और वर्गों से आने वाले नेता अभी तक दिल्ली में कोई सभा क्यों नहीं कर रहे हैं? चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ राहुल और प्रियंका पर निर्भर रहना कितना सही है? इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिस तरीके से भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस का नैरेटिव होना चाहिए। वह भी अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि मीटिंग कुछ मिनट की ही थी। इस दौरान राहुल-प्रियंका ने सभी कांग्रेस नेताओं को एग्रेसिव होकर चुनावी रण में उतरने के निर्देश दिए। साथ ही राहुल गांधी भी कल बुधवार से फिर चुनावी कैंपेन शुरू करेंगे।

बैठक में यह रहे मौजूद
दिल्ली चुनाव को लेकर सोमवार को हुई आॅनलाइन बैठक में कांग्रेस के दिल्ली इंचार्ज काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के अलावा दिल्ली प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल रहे। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में लोकल नेताओं को यह भी कहा कि किस तरीके से कांग्रेस की पांच गारंटियों को लोगों तक पहुंचाया जाए, इसका भी रास्ता ढूंढना होगा। खासतौर पर महिलाओं और युवाओं के लिए जो घोषणा की गई है। वह दिल्ली में कांग्रेस को वोट दिलवा सकती है।

राहुल की रैलियों से उम्मीद
इसी हफ्ते राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां दिल्ली में शुरू हो रही हैं। इन रैलियों के जरिए पारंपरिक तौर पर कांग्रेस से जुड़े वोट बैंक को दोबारा पार्टी से जोड़ने की तैयारी है। बुधवार यानी 22 जनवरी को सबसे पहले सदर बाजार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जनसभा करेंगे। सदर बाजार में मुस्लिम वोटरों के साथ दलित और ब्राह्मण वोटो का कॉन्बिनेशन है। 23 जनवरी को मुस्लिम मोहल्ले मुस्तफाबाद में राहुल की रैली रखी गई है। राहुल अपने चुनाव कैंपेन की शुरूआत पड़ोस के सीलमपुर में पहले ही कर चुके हैं। 24 जनवरी को राहुल गांधी की रैली मादीपुर में होगी, जो कि अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट है। लेकिन यहां पर सिख आबादी भी काफी ज्यादा है, जिस पर कांग्रेस की नजर है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे