27.7 C
Bhopal

प्रयागराज महाकुंभ: संगम नोज में स्नान जरूरी नहीं, भगदड़ के बाद यूपी सीएम ने भक्तों से अपील, अफवाह फलाने वालों को दी कड़ी चेतावनी

प्रमुख खबरे

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले मंगलवार की रात करीब दो भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह भगदड़ मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए जुटी जबरदस्त भीड़ की वजह से मची है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि आठ से 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरकत में आ गए और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह संगम नोज जाने के बजाय निकट के घाट पर स्नान कर लें। सीएम योगी ने कहा है कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। लोग वहां स्नान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन के नियमों का ध्यान रखें और किसी प्रकार की अफवाह में न आएं। वहीं उन्होंने हादसे को लेकर कहा कि संगम नोज, अखाड़ा मार्ग और नाग वासुकी मार्ग पर फिलहाल भारी दबाव है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि बैरिकेड्स को फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में भारी भीड़ का दबाव है। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं है। जिस घाट पर हैं, वही पर स्नान करें। संगम नोज की तरफ आने से बचें। प्रशासन का फोकस स्थानीय स्तर पर सकुशल स्नान कराने पर है। अलग-अलग अखाड़ों के संतों ने कहा है कि पहले श्रद्धालुओं को स्नान करने दीजिए। भीड़ कम होने पर अखाड़े स्नान करेंगे। पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं को आने बढ़ने की जरूरत नहीं है, वे जहां हैं, उसी घाट पर स्नान करें। श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए रेलवे प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चला रही है।

योगी की अपील: संयम से लें काम, अफवाहों पर न दें ध्यान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, संयम से काम लें। ये आयोजन सभी लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए तत्परता से लगा हुआ है। कोई भी अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो उससे नुकसान हो सकता है। कोई अफवाह नहीं फैलाएं। उन्होंने कहा कि कल साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था। संगम नोज पर लगातार दबाव बना हुआ है। लेकिन प्रशासन मौके पर मौजूद है। मौजूदा स्थिति को लेकर सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार बात हुई है। उन्होंने मौजूदा स्थिति को लेकर हालचाल लिया है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भी हालात का जायजा ले चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे