16.2 C
Bhopal

पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने पर सियासत: जीतू की अगुवाई में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, साथ मिला जनता का

प्रमुख खबरे

धार। राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को धार जिले के पीथमपुर में जलाने का विरोध थमने की बजाय तेज होता जा रहा है। इस मामले में वहां की जनता को अब कांग्रेस का भी साथ मिल गया है। इतना ही नहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस धरना-प्रदर्शन भी किया है। धरने में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के अलावा जिले के तमाम कांग्रेसी नेता और स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और स्थानीय लोगों ने यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि यह जलाने का फैसला बड़ा अपराध है और यह पीथमपुर के निवासियों के साथ धोखा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना जमीनों की हेरा-फेरी और अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है।

यह धरना स्थानीय लोगों की भलाई के लिए
पटवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रही है, बल्कि यह धरना स्थानीय लोगों की भलाई के लिए है और कांग्रेस इसका विरोध निरंतर जारी रखेगी। बता दें कि भोपाल गैस त्रासदी का कचरा कोर्ट के आदेश के बाद पीथमपुर में जलाए जाने की संभावना को लेकर विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि यह कदम पीथमपुर और आसपास के इलाकों के लिए घातक साबित होगा, जिससे इंदौर के यशवंत सागर तालाब का पानी दूषित हो सकता है और इसके कारण आसपास के सौ किलोमीटर क्षेत्र में प्रदूषण फैल सकता है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे