वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने यानि फरवरी में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। इस बात का खुलासा स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि कल यानि सोमवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी। दोनों हस्तियों के बीच भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई थी। इसके बाद ही ट्रंप ने मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत के दौरान के कहा कि मेरी सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी बातचीत हुई। वह शायद अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आ रहे हैं। भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की थी। बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘शानदार शख्स’ बताते हुए कहा था कि ‘पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है’।
दोनों के बीच फोन पर बात हुई
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने सहयोग को बढ़ाने और रिश्ते को गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा बनाए गए अमेरिका निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस की यात्रा की योजनाओं पर चर्चा की। इससे हमारे देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक संबंध मजबूत होंगे। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा।
ट्रंप से बात कर यह बोले पीएम मोदी
वहीं सोमवार को हुई बातचीत के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट कर बताया कि मेरे प्यारे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर खुशी हुई। दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी। हम आपसी लाभप्रद और दीर्घकालीन पार्टनरशिप को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम हमारे लोगों के कल्याण के साथ-साथ वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर भी बधाई दी थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था- प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ। एस. जयशंकर शामिल हुए थे।
ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे मित्रवत संबंध
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे मित्रवत संबंध हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था। नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे।