26.1 C
Bhopal

मॉरिशस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, बोले- यह ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान, अवार्ड पाने वाले बने पहले भारतीय

प्रमुख खबरे

पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मॉरिशस पहुंचे। लेकिन पीएम मोदी का मॉरिशस दौरा भारत के ऐतिहासिक हो गया है। दरअसल पीएम मोदी को मॉरिशस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर आॅफ द आॅर्डर आॅफ द स्टार एंड की आॅफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया गया है। मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। पीएम मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी अब तक अलग-अलग देशों में 21 बार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

मॉरिशस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे। मैं आपके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं। यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे में अपने ही लोगों के बीच हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है। मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मॉरिशस पहुंचने पर रामगुलाम ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी आज दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका स्वागत रामगुलाम ने किया। दोनों नेताओं ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से गले मिलकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री बुधवार को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में भाग लेगी। प्रधानमंत्री मोदी भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा वह द्वीप राष्ट्र में लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से नई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे