अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को राज्य को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने जहां देश की पहली वंदे मेट्रो को भुज से अहमदाबाद के लिए रवाना किया। वहीं उन्होंने अहदाबाद में 8 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा मोदी ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत 30 हजार से अधिक नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी और इसके लिए पहली किस्त जारी की और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी-ग्रामीण क्षें के लाभार्थियों को घरों में प्रवेश भी कराया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपलब्धियों का जिक्र किया। वही बगैर नाम लिए विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला।
पीएम ने कहा कि कहा, 100 दिन में लिए गए फैसलों से देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं पर काम शुरू हुआ है। चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी देश को दी थी, इस गारंटी पर तेजी से काम हो रहा है। गांव हो या शहर, हम सभी के लिए बेहतर जिंदगी जीने की व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार गुजरात आया हूं। आप लोगों ने हर वक्त मुझ पर प्यार लुटाया है। जब बेटा अपने घर आकर आशीर्वाद लेता है तो ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है। उत्साह और जोश और बढ़ जाता है।
पीएम ने ये भी कहा कि कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन मैं सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमि में पैदा हुआ बेटा हूं। चुप रहकर देश हित में नीति बनाने में लगा रहा। पीएम ने कहा, हर कोई आज गणेश उत्सव मना रहा है। आज मिलाद-उन-नबी भी मनाया जा रहा है। देशभर में कई त्योहार मनाए जा रहे हैं। इन उत्सवों क समय में विकास का उत्सव भी जारी है। आज यहां 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। आज नमो रैपिड रेल का भी उद्घाटन हुआ है।
पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें
लोगों ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में आप मुझे आशीर्वाद देने आए, मेरा सौभाग्य है। मुझे आपकी अपेक्षाओं का भी एहसास है। आप चाहते थे कि तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैं जल्द से जल्द आपके बीच आऊं। देश की जनता ने एक नया इतिहास रचा है। एक सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है।
100 दिन में 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू
पीएम ने कहा कि लोग मोदी के बारे में भांति-भांति की बातें करते रहे। मैंने भी सोच लिया था कि जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मैं एक शब्द भी नहीं बोलूंगा। हर अपमान को सहते हुए मैं देश के लोगों के कल्याण के लिए नीति बनाने और निर्णय लेने में जुटा रहा। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का काम शुरू हो गया है। चुनाव के दौरान मैंने 3 करोड़ घर बनाने की गारंटी दी थी। उसका काम भी शुरू हो गया है।
अगले 25 वर्षों में देश को विकसित करना है
पीएम ने कहा कि आज से अहमदाबाद-भुज के बीच नमो भारत रैपिड रेल शुरू हो गई है। इस ट्रेन से मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। नमो भारत रैपिड रेल आने वाले समय में देश के कई शहरों को जोड़ने जा रही है। देश में 15 से ज्यादा रूटों पर नई नमो भारत रैपिड रेल शुरू होने वाली है। आज देश में 125 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें लोगों की सेवा कर रही हैं। यह भारत का स्वर्णिम काल है। अगले 25 वर्षों में हमें देश को विकसित बनाना है।
मेरे देशवासी ही मेरे आराध्य हैं
पीएम ने कहा कि मेरे देशवासी ही मेरे आराध्य हैं। मैंने अपने आराध्य के लिए अपने आपको खपा देने का निर्णय किया है। जिऊंगा तो आपके लिए, जी-जान से खपता रहूंगा तो आपके लिए। करोड़ों देशवासियों के आशीर्वाद के साथ मैं नई ऊर्जा और उत्साह के साथ जी रहा हूं।