भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल आ रहे जीतू का वाहन हादसे को शिकार हो गया है। राहत की बात यह रही की पीसीसी चीफ पूरी तरह से सुरिक्षत हैं। एक ट्रक ने जीतू पटवारी की कार को पीछे से टक्कर मारी है। उनके साथ यह हादसा ग्राम लसूड़िया और फंदा टोल टैक्स के बीच हुआ। जानकारी लगते ही तुरंत थाना खजूरी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में कांग्रेस नेताओं ने ट्विट कर इसे पटवारी की सुरक्षा में चूक बताते हुए मोहन सरकार पर निशाना भी साधा है।
फंदा टोल के पास हादसा, वाहन क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, घटना के समय पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। जब उनकी कार लसूड़िया के निकट फंदा टोल के पास पहुंची तभी ट्रक टक्कर मार दी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए। सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। आरंभिक जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रोड वन वे था। इस दौरान जीतू पटवारी की गाड़ी को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।
कांग्रेस नेताओं ने किया ट्विट
हादसे के बाद प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने ट्विट कर इसे पटवारी की सुरक्षा में चूक बताया। कालापीपल के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने पर ट्विट करते हुए लिखा- “इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी ! प्रदेश अध्यक्ष जी और उनका स्टाफ सुरक्षित है! मोहन सरकार लगातार श्री पटवारी जी की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है! उनकी सुरक्षा से किया जा रहा खिलवाड़ अनुचित है! सरकार को तत्काल उचित सुरक्षा व्यवस्था और अन्य साधन प्रदान करने चाहिए। “