दुबई। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई ने टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्राफी-2025 पर कब्जा कर लिया है। भारतीय ने न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। मैन आॅफ द मैच रहे कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने टीम इंडिया को 252 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर चेज कर लिया।
खास बात यह रही की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे, लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। जिसको बखेड़ा खड़ा हो गया है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि ‘भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था।
यह समझ से परे: शोएब अख्तर
उन्होंने कहा कि मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यो नहीं था। कोई ट्रॉफी देने क्यों नहीं आया, कोई रिप्रजेंट करने क्यों नहीं आया? यह सचमुच मेरी समझ से परे है। यह कैसे हो सकता है? फाइनल और पुरस्कार वितरण में मेजबान देश का प्रतिनिधित्व कहां था? आपको इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। वर्ल्ड स्टेज था। यहां पीसीबी को होना चाहिए था, लेकिन दुख की बात है कि मैंने किसी को नहीं देखा। मैं इससे बहुत दुखी हूं।’
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके
सूत्र की मानें तो ‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनके कुछ काम थे, लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था।’ उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिए। मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था। पीसीबी यह मसला आईसीसी के समक्ष उठा सकता है। सूत्र ने कहा कि शायद सीईओ फाइनल समारोह के आयोजन के लिए जिम्मेदार आईसीसी के लोगों से ठीक से संवाद नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्हें बाहर रखा गया। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में पाकिस्तान का पोडियम पर कोई प्रतिनिधि नहीं था।
हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया टूर्नामेंट
बीसीसीआई अध्यक्ष बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद जैकेट और मैच अधिकारियों को पदक प्रदान किए, जबकि आईसीसी अध्यक्ष शाह ने रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और भारतीय खिलाड़ियों को पदक दिए। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी, जिससे भारत को दुबई में अपने खेल खेलने की अनुमति मिली थी।