नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आज दूसरा बजट पेश करेंगी। वह 11 बजे बजट पेश करेगी। खास बात यह है वित्तमंत्री 8वीं बार बजट पेश करेंगी जो एक रिकार्ड है। शनिवार को पेश होने वाले बजट में जहां मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बजट के राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण होने के साथ-साथ इसमें कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने, उच्च कीमतों और स्थिर वेतनवृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के उपाय शामिल होने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले सुबह 8:45 बजे वित्त मंत्रालय पहुंची और फिर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई। जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपी। इसके बाद संसद में सुबह 11 बजे वित्तमंत्री का भाषण शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी पहनी। यह साड़ी उन्हें बिहार में रहने वाली दुलारी देवी ने दी है। दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। बजट का आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है। इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को बजट के अहम प्रावधानों और बदलावों की जानकारी दी। यह परंपरा है, जिसमें राष्ट्रपति की मंजूरी ली जाती है। राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा कराया। इसके बाद वित्त मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी, जहां से बजट को पारित किया जाएगा और फिर सुबह 11 बजे बजट को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
इन पांच बातों पर रहेंगी सभी की निगाहें
वैश्विक चुनौतियों के बीच इस बार का बजट सरकार के लिए खासा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। अर्थव्यवस्था की धीमी होती रफ्तार ने चिंता बढ़ाई है, वहीं आम आदमी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और करों के बोझ से राहत की उम्मीद कर रहा है। इस बजट में महंगाई, वृद्धि दर की सुस्ती, रोजगार, आयकर और मध्यम वर्ग की जेब में पैसे डालने के लिए सरकार क्या उपाय करने जा रही है, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।
बजट के दिन शेयर बाजार में उथल-पुथल
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी आई है। शेयर बाजार ने धीमी शुरूआत की है। निफ्टी 20 अंक ऊपर खुला है, जबकि सेंसेक्स 50 अंक ऊपर खुला। हालांकि इसके बाद इसमें दबाव बढ़ता हुआ दिखाई दिया और निफ्टी समेत सभी इंडेक्?स गिरते हुए कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी अभी 23500 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्?स अभी 40 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है
पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं
एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती है। अभी पेट्रोल पर 19।90 रुपए और डीजल पर 15।80 रुपए ड्यूटी लगती है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी घट सकती है। अभी इस पर 20% ड्यूटी लगती है। इससे मोबाइल जैसे आइटम सस्ते हो सकते हैं। गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। अभी इस पर 6% ड्यूटी लगती है। इससे सोना-चांदी के दाम बढ़ सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार हो सकती है
- पीएम किसान सम्मान निधि: सालाना 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 12 हजार रुपए की जा सकती है। इस योजना में अभी 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 किश्तों में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।
- आयुष्मान भारत योजना: इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है। अभी आर्थिक रूप से कमजोर और 70 साल से ज्यादा के बुजर्गों को इस योजना का फायदा मिलता है। इस योजना में 36 करोड़ से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं।
- अटल पेंशन योजना : पेंशन राशि दोगुनी यानी, 10 हजार रुपए की जा सकती है। फिलहाल, मैक्सिमम मंथली पेंशन 5 हजार रुपए है। अभी तक इस योजना में 7 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्टर हो चुके हैं।