21.4 C
Bhopal

MP में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सहारा PM मोदी ने, मन की बात कार्यक्रम में इंदौर की भी खूब भी प्रशंसा

प्रमुख खबरे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आकाशवाणी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 112वां एपिसोड प्रसारित हुआ। पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर बात की। खास बात यह रही कि इस दौरान पीएम ने मध्यप्रदेश में एक पेड़ मां के नाम, अभियान में हुए विशेष कार्य का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन्दौर में एक ही समय लाखों पौधों का रोपण किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि कि पिछले मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की चर्चा की थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अच्छे कार्य हुए हैं। स्वच्छता के लिए अपनी पहचान बनाने वाले इन्दौर शहर में एक शानदार कार्यक्रम हुआ जिसमें “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में एक वक्त में लाखों पौधे लगाए गए।

देश की जनता से किया यह आह्वान
पीएम ने देश की जनता से आहवान किया कि अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के इस अभियान से प्रत्येक नागरिक जुड़ें। साथ ही पौधा लगाने की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें, जिससे अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर अभियान से जुड़ें। इस अभियान से जुड़कर नागरिकों को अपनी ‘मां’ और ‘धरती मां दोनों के लिए कुछ विशेष कर पाने का अहसास होगा।

एक पेड़ मां के नाम लगाने सीएम ने भी किया प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष प्रयास और प्रोत्साहन से मध्यप्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान में निरंतर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, सभी जनप्रतिनिधि सहित आम नागरिक भी पौध-रोपण कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों को भी इस अभियान में व्यापक भागीदारी का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के आहवान पर सभी जिलों में पौध-रोपण जारी है। पौध-रोपण के साथ लोग अनके संरक्षण का संकल्प भी ले रहें हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे