आज बुधवार 12 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण पढ़ रहे थे। अचानक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सदन में प्रवेश करते नजर आए। यह देख वहां तालियां गूंजने लगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने स्वागत किया। शिवराज सिंह ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अचानक सदन में पहुंचने को लेकर चर्चा का माहौल बन गया था। बजट के दौरान जब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपना बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे थे, इसी दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की नजर सदन में आ रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पड़ गई। तभी मोहन यादव ने तुरंत ही बजट भाषण पढ़ रहे वित्त मंत्री को इशारा किया। तभी वित्त मंत्री ने कुछ सेकंड के लिए अपना भाषण रोका।
मोहन यादव ने कुछ सेकंड का वक्त निकाला और कहा कि हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारे साथ हैं। मैं विधानसभा की ओर से उनका स्वागत करता हूं। सामने शिवराज को देख तालियां गूंजने लगी।
मोहन यादव सहित सभी सदस्यों ने शिवराज सिंह को नमस्कार किया। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान बजट भाषण सुनने के लिए सदन में आए थे। गौरतलब है कि एमपी के बजट वाले दिन ही 12 मार्च बुधवार को उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी का रिसेप्शन भी है। वे भोपाल में ही थे।
इधर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलनाथ विधानसभा नहीं आए। कमलनाथ के बजट सत्र में शामिल नहीं होने को लेकर दिनभर चर्चा रही। अब इस अनुपस्थिति के मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अलग-थलग चल रहे कमलनाथ की गैर-मौजूदगी को लेकर भाजपा भी तंज कस रही है। हालांकि कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर मध्यप्रदेश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।