20.3 C
Bhopal

पर्ची वाले CM हैं मोहन, 5000 करोड़ से कम कर्ज लेते हैं तो गायब हो जाती है नींद: पटवारी ने किया वार, सौरभ शर्मा को लेकर भी घेरा

प्रमुख खबरे

जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार को संस्कारधानी के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोहन यादव पर्ची वाले सीएम हैं, वह पांच हजार करोड़ से कम का कर्ज लेते हैं तो उनकी नींद गायब हो जाती है। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद थे। जीतू ने सौरभ शर्मा के मामले में भी मप्र सरकार को घेरा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस 27 जनवरी से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकालने जा रही है। मप्र के महू से शुरू होने वाली इस यात्रा में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शुरू होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा भव्य बनाने के लिए जीतू पटवारी जिलों का दौरा कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी बुधवार को जबलपुर के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला। पटवारी ने कहा कि मोहन यादव पर्ची वाले मुख्यमंत्री है। पांच हजार करोड़ से कम का कर्ज ले तो उन्हें नींद ही नहीं आती है और ये कर्ज एक सप्ताह में लिया जाता है। अगर दूसरा हफ्ता आ जाए तो फिर उन्हें सर्दी-खांसी शुरू हो जाती है।

पटवारी बोले- कहां है सौरभ शर्मा की लाल डायरी
पीसीसी चीफ ने मीडिया से मुखाबित होते हुए आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसकी कथित लाल डायरी को लेकर भी मप्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पटवारी ने कहा कि इससे पहले कभी सुना था कि रिश्वत में सोने के बिस्किट मिलते थे। सौरभ शर्मा एक माह से कहां गायब है, ये पता क्यों नहीं चल पाया। देश की तीन एजेंसी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि सौरभ शर्मा कहां है और उसकी लाल डायरी कहां पर है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के नेता यह बताए कि उस लाल डायरी में किन 40 नेताओं के नाम लिखे है। बीते छह माह में सौरभ शर्मा ने 2 हजार करोड़ रुपए किसको दिए है, सरकार इसका पता लगाए।

भाजपा ने पूरे प्रदेश फैला रखा कैंसर
पटवारी ने भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अराजकता का आरोप भी लगाया। पटवारी बोले, प्रदेश में ऐसा कोई भी कार्यालय नहीं है, जहां पर कि बिना पैसे के काम हो रहा हो, जिसे कि कैंसर कहा जाता है। एआई के जरिए बाबा साहब की फोटो को बदला जाता है। आज भाजपा ने पूरे प्रदेश में कैंसर फैला रखा है, जो कि बेरोजगारी का है, भ्रष्टाचार का है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने इसे भाजपा की सोची-समझी राजनीति बताया और कहा कि कांग्रेस ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे