14.8 C
Bhopal

अच्छी पहल: बड़ी ग्राम पंचायतों को नप में बदलने का प्रस्ताव दे सकते हैं विधायक, बैठक में बोले सीएम- ऐसे मामलों में गंभीर है सरकार

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को सीएम हाउस से इंदौर संभाग में चल रहे विकास की कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संभाग के सभी विधायकों को निर्देश दिए कि विधानसभा वार विजन आधारित रोडमैप तैयार करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा सरकार बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में बनाने के मामलों में गंभीर है। सभी विधायक अपने क्षेत्र की ऐसी सभी बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में बदलने का प्रस्ताव दे दें। आबादी को लाभ और जनहित में सरकार प्रस्तावों पर समुचित निर्णय लेगी। सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जन संवाद करें। वहीं कलेक्टरों से कहा कि बढ़ रही सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों का निरीक्षण करें।

सीएम ने कहा कि सभी विधायक क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ जनकल्याण अभियान के मिल रहे परिणामों का आकलन करें और तय करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए जरूरी है कि जनता के बीच जाएं, उनसे संवाद करें, उनकी समस्याएं जानें और निराकरण के लिए तुरन्त कदम उठाएं। बैठक में मंत्री विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, नागर सिंह चौहान, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य क्षेत्रीय विधायकों एवं जन-प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े।

गांव में रात्रि विश्राम करें अधिकारी और जन-प्रतिनिधि
सीएम ने बैठक में वुर्चअली जुड़े मंत्रियों, सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए अधिकाधिक फील्ड दौरे करें। जन-प्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ दूरस्थ गांव (विशेषकर जनजातीय ग्राम) में रात्रि विश्राम करें। वहां ग्रामीणों से बात करें, उनकी कठिनाईयों का समाधान करें। सीएम ने दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करें। जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म वस्त्र प्रदाय करें। किसी को भी सर्दी से कठिनाई न होने पाए।

विकास के लिए विधायक कर सकते हैं नवाचार भी
सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विधायक यदि चाहें, तो कोई नवाचार भी कर सकते हैं। ऐसी नवाचारी गतिविधियों को अमल में लाएं, जिससे जनता को अधिकतम लाभ हो। उन्होंने कहा कि अब सभी संभागों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव जिलेवार समीक्षा बैठक करेंगे। इससे सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख मांगों एवं संवदेनशील विषयों को रखने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स अब विधानसभावार समीक्षा बैठक करें। जिले के सभी विधायकों से चर्चा करें और उनके विधानसभा क्षेत्र का विजन डाक्यूमेंट बनाने में सहयोग भी करें।

अपने सुझाव परिसीमन आयोग को भी दे सकते हैं
मुख्यमंत्री ने बैठक में वर्चुअली जुड़े सांसद एवं विधायकों से कहा कि यदि वे क्षेत्रीय आबादी या भौगोलिक स्तर पर जनहित में अपने जिले या तहसील का संभाग या जिला परिवर्तन कराना चाहते हैं, तो वे अपने सुझाव लिखित में राज्य सरकार द्वारा गठित परिसीमन आयोग को दे सकते हैं। प्राप्त सुझाव पर परिसीमन आयोग ही अंतिम निर्णय लेगा।

पुराने मंजूर सीएम राइज स्कूल का निर्माण पूरा कराएं
डॉ. यादव ने सीएम राइज स्कूलों के निर्माण की समीक्षा में कहा कि पुराने मंजूर सीएम राइज स्कूलों का जितना भी निर्माण कार्य अभी शेष है, पहले उन्हें विशेष प्राथमिकता से पूरा कर लिया जाए। इसके बाद नये सीएम राइज स्कूलों के निर्माण का प्रस्ताव लिये जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे