24.1 C
Bhopal

महाशिवरात्रि: भोले की भक्ति में लीन हुए शिव, बड़ वाले महादेव मंदिर में केन्द्रीय मंत्री ने की आराधना, बोले- ऐसे नीलकंठ हैं भोले शंकर

प्रमुख खबरे

भोपाल। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों का उत्साह चरम पर है। आम से लेकर खास तक सभी शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महाशिवरात्रि के मौके पर आज भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखाई दिए। उन्होंने राजधानी भोपाल में स्थित बड़ वाले महादेव मंदिर में भगवान शिव की आराधना की। शिवराज शिव जी की बारात में भी शामिल हुए और शिव जी का रथ भी खींचा।

पूजन-अभिषेक के बाद शिवराज सिंह चौहान बोले, अद्भुत हैं भगवान भोले शंकर! दुनिया में जिसे सब ठुकरा दें, उसे भी अपनाते हैं भगवान भोले शंकर। चाहे भूत हो, प्रेत हो, पिशाच हो, देवता हो, मानव हो या साधारण जन,सभी पर उनकी कृपा और आशीर्वाद बरसता है। विश्व के कल्याण के लिए जो अपने गले में विष धारण कर ले ऐसे नीलकंठ हैं भगवान भोले शंकर हैं। आज महाशिवरात्रि है, शिव और शक्ति के मिलन का दिन है। इस दौरान शिवराज के साथ कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं।

शिव-शक्ति सब पर करें आशीर्वाद की वर्षा
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि भगवान भोले शंकर और मां पार्वती सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। सब सुखी हो,सब निरोग हो, सबका मंगल हो,सबका कल्याण हो। उन्होंने कहा कि शिव का मतलब ही है कल्याणकारी। शिवराज ने कहा कि हम अगर भगवान शिव के भक्त है, तो हम सबका कल्याण करें, सबकी सेवा करें, किसी को दुख न दे, लोगों के कष्ट हरे। यही भगवान भोले शंकर की असली पूजा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे