श्रीनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों में जहां भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में वापसी कर रही है, जबकि सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल होती दिख रही है। भाजपा जहां 40 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस का इस बार भी खाता खुलता नहीं दिख रहा है। हालांकि आंकड़े अभी ऊपर-नीचे हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली के नतीजों को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्कांग्रेस और आप जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है और लड़ो आपस में…
जम्मू कश्मीर के सीएम ने एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, कि ‘और लड़ो आपस में!’। साफ है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और आप के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है। बता दें कि आप और कांग्रेस दोनों ही दल इंडिया गठबंधन के सहयोगी हैं। लेकिन जब भी विधानसभा चुनाव होते हैं दोनों दल अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरते हैं। इसका सीधा फायदा भाजपा को होता है। दिल्ली की तरह हरियाणा चुनाव में भी यही देखने को मिला था।
सही साबित होते दिख रहे एग्जिट पोल
दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे। नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था। शुरूआती रुझानों में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे हैं।