प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेले का आज समापन हो जाएगा। ऐसे में योगी सरकार के लिए आज का दिन एक अहम परीक्षा से कम नहीं है। ऐसा इसलिए की महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर आस्थावानों का सैलाब उमड़ पड़ा है। महाकुंभ के आखिरी दिन तीर्थनगरी में पवित्र स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि पर 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भक्त पुण्यकाल और मुहूर्त का इंतजार किए बिना श्रद्धालु आधी रात से ही आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दी थी। शिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी खुद एक्टिव हो गए थे। उन्होंने व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए सुबह चार 4 बजे ही कंट्रोल रूम पहुंच गए। बता दें कि पिछले 44 दिनों में मेला में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है।
महाकुुंभ में आज की बात करें तो संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ जन प्रवाह नजर आ रहा है। त्रिवेणी बांध से लेकर कई मार्ग और संगम से जुड़े अन्य मार्गों पर भीड़ का तांता लगा है। संगम पर आस्था-भक्ति और विश्वास की अमृतमयी बूंदें एक बार फिर एकाकार हो गई हैं। मेला प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार रात आठ बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगा ली थी। स्थिति यह है कि बुधवार सुबह 9:00 बजे तक ही 60 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। मंगलवार तक 64.77 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से ज्यादा है। सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं।
प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री
महाकुंभ में आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है। मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं। रात से ही संगम जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। संगम घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि वहां भीड़ न उमड़े। महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान के लिए मेला प्रशासन ने लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की हुई हैं। महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है। संगम के घाटों पर हर तरफ स्नानार्थी ही नजर आ रहे हैं। सिर पर गठरी और कंधे पर झोला लिए श्रद्धालुओं की भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है।
हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से गूंजी कुंभ नगरी
रास्ते भर जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष लगाते लाखों श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। आस्था भक्ति की लहरों के बीच संगम से शहर तक कहीं तिल रखने की जगह नहीं बची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए।