भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी के बाद आज बुधवार को रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों, सभी दलों के विधायकों, गणमान्य नागरिकों और हजारों की संख्या में आमंत्रित लोगों की उपस्थिति रहेगी। बताया तो यहां तक जा रहा इस आशीर्वाद समारोह में आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी शिरकत करेंगे। आयोजन की भव्यता को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि कार्तिकेय और अमानत 6 मार्च को विवाह के बंधन में बंधे थे। विवाह समारोह में जोधपुर में आयोजित किया गया था। शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत देश के प्रसिद्ध फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी है। जोधपुर में शादी समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे। वहीं आज जंबूरी मैदान में होने रिसेप्शन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों, सभी दलों के विधायको और सांसदों को आमंत्रित किया गया है। जंबूरी मैदान पर आयोजित इस रिसेप्शन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत को आशीर्वाद देने आएंगे। इसके अलावा एमपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों, वर्तमान और निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को भी रिसेप्शन में आमंत्रित किया है।
आशीर्वाद समारोह में 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था
इस आशीर्वाद समारोह में लगभग 10 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों से सुसज्जित यह भव्य आयोजन अतिथियों के स्वागत का विशेष अवसर होगा। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है और मेहमानों के बैठने से लेकर खान-पान तक की व्यवस्थाएं सुनियोजित की गई हैं। रिसेप्शन की तैयारियों के बीच आज से जंबूरी मैदान और अवधपुरी जाने वाले रास्ते पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। वहीं कई रास्ते भी डायवर्ट किए गए हैं।