15.1 C
Bhopal

जीतू का पटवारी पर बड़ा हमला: खंडवा में बोले- कौन नेता बलात्कारी सर्च करें तो 100 में इतने निकलेंगे भाजपाई, सौरभ शर्मा को लेकर भी सरकार को घरा

प्रमुख खबरे

खंडवा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी से महू से जय बापू ,जय भीम ,जय संविधान बचाओ यात्रा निकालने जा रहे है। राहुल की इस यात्रा को लेकर मप्र कांग्रेस जोरशोर से तैयारी कर रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लगातार जिलों का दौरा कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से दूर रहने की सलाह देकर एकजुट करने में लगे हुए। इसी कड़ी मंगलवार को जीतू खंडवा जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। खंडवा जिला कार्यालय गांधी भवन में आयोजित की गई बैठक में गुटों में बंटी कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस विधायक सचिन यादव भी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधिक करते हुए जीतू ने भाजपा जहां जमकर हमला बोला। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंटरनेट पर कौन नेता बलात्कारी सर्च करेंगे तो 100 में से 80 भाजपा नेता ही निकलेंगे। इस दौरान पटवारी ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में चल रही जांच पर सवाल उठाते हुए मप्र सरकार को अपने निशाने पर लिया।

कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया
इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बाबा साहेब की जन्मस्थली महू से संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहा है। उन्होंने इस यात्रा को संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का बड़ा आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में इस देश को स्वतंत्र कराया तभी से वह संविधान की रक्षा करते आ रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार लगातार संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

सौरभ की लाल डायरी में नेताओं के लेन-देन का हिसाब
जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने पूछा कि सौरभ शर्मा कहां है? जिस लाल डायरी में नेताओं के लेन-देन का हिसाब था वह कहां है? आपने कभी सुना है कि 55 किलो सोना जंगल में पड़ा मिला हो, 10 करोड़ रुपए दस दिन तक जंगल में पड़े रहे और एक आदमी भी गाड़ी के पास नहीं पहुंचा। सौरभ शर्मा की संपत्ति तीन-तीन जांच एजेंसी ने पकड़ी लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। बीजेपी केवल भ्रष्टाचार और करप्शन की पार्टी बन गई है। करप्शन और झूठा नेताओं के नाम में भी सर्च करेंगे तो भाजपा नेताओं के नाम आएंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे