22.9 C
Bhopal

जबलपुर: गौरी घाट पर जमकर बिक रही अवैध शराब, मोहन के मंत्री ने एसपी को खूब सुनाई खरी-खरी, दो टूक शब्दों में कही यह बात भी

प्रमुख खबरे

जबलपुर। मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में 1 अप्रैल से शराब बिकना बंद हो जाएगी। कुल मिलाकर इन शहरों में शराबबंदी हो जाएगी। इसमें जबलपुर भी शामिल है। यहां पर नर्मदा नदी के आसपास शराब नहीं बिकेगी। लेकिन यहां पर फिलहाल जमकर अवैध शराब बिक रही है। गौरीघाट में अवैध शराब बिक्री को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह भड़क गए हैं। उन्होंने एसपी संपत उपाध्याय से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि यहां पर या तो अवैध शराब रहेगी या फिर आपके अधिकारी। यह पूरा घटनाक्रम बुधवार का है।

दरअसल मंत्री राकेश बुधवार को नर्मदा जंयती की तैयारी का जायजा लेने के लिए गौरी घाट पहुंचे थे। उनके साथ महापौर जगत बहादुर अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव भी थी। इस दौरान उन्हें जब गौरी घाट में अवैध शराब ब्रिकी की शिकायत मिली तो उन्हें एसपी से कहा कि यहां पर या तो अवैध शराब रहेगी या फिर यह लोग (थाने के अधिकारी) यह आपको तय करना है। उन्होंने कहा कि यहां पर क्या चल रहा है पुलिस सब जानती है।

अवैध शराब बंद नहीं होगी तो इन्हें नहीं रखना
बता दें कि 4 फरवरी को नर्मदा जंयती पर हजारों नर्मदा भक्त घाट पर आकर पूजा अर्चना करते हैं। मंत्री सिंह ने एसपी से कहा कि नर्मदा घाट पर अवैध शराब बिक रही है तो जिले के दूसरे थानों में क्या स्थिति होगी, यह आप खुद ही तय कर लीजिए। अवैध शराब को लेकर वह बोलते रहे और कलेक्टर-एसपी सुनते रहे। मंत्री ने कहा कि अगर ये शराबबंदी नहीं कर सकते है, तो इनको नहीं रखना है।

मंत्री ने एसपी से कहा कि अवैध शराब बंद होनी चाहिए। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं। मैं अब पश्चिम विधानसभा के थाना प्रभारी और एसपी साहब आपके साथ मीटिंग लेना चाहूंगा। क्योंकि अगर ये अवैध शराबबंदी ना कर पाए तो इनको नहीं रखना है। नर्मदा घाट पर अगर ये स्थिति है, तो जिलें में क्या हाल होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा की है कि कहने को तो ये शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है, पर सबसे ज्यादा यहीं पर अवैध शराब बिकती है। इसकी जानकारी पुलिस को भी अच्छे से है। इतना सुनते ही मंत्री राकेश सिंह नाराज हो गए और कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में ही पुलिसकर्मियों की क्लास लगा दी।

घाट पर वाहनों का आना-जाना ठीक नहीं
बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरी घाट से आधा किलोमीटर पहले ही पुलिस श्रद्धालुओं को रोक लेती है। इस पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि घाट पर वाहनों का आना-जाना ठीक नहीं है। इसलिए इस साल नर्मदा जंयती के समय वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मैं खुद पैदल ही आऊंगा। दिव्यांग और बुजुर्ग जो पैदल नहीं चल सकते, उनके लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे