मध्य प्रदेश के इंदौर में होली की ड्यूटी के दौरान निरीक्षक संजय पाठक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाठक के निधन पर शोक जताया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक संजय पाठक की होली पर बेटमा में ड्यूटी लगाई गई थी. वह ड्यूटी पर तैनात थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ. इलाज के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. संजय पाठक को हार्ट अटैक आया था और इसी के चलते उनकी मौत हो गई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निरीक्षक पाठक के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ मध्य प्रदेश पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है. मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा. शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है.”
सीएम यादव ने आगे कहा कि परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें.
ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक
शुक्रवार को होली और रमजान माह के जुमे की नमाज थी, इसके चलते राज्य के सभी हिस्सों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती थी और इसलिए विभिन्न कार्यालयों में तैनात अफसरों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. राज्य में सुरक्षा के इंतजाम के चलते पर्व शांति से निपट गया. पुलिस बल ने पूरे समय गश्त की और सामाजिक तत्व पर नजर रखी जिसके चलते किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नहीं बनी. ड्यूटी निभाते समय संजय पाठक के सीने में दर्द उठा. अस्पताल में उनकी मौत हो गई.