24 C
Bhopal

IIT बॉम्बे से बड़ी खबर: रामायण को लेकर छात्रों ने किया आपत्तिजनक नाटक का मंचन, संस्थान ने ठोंका भारी-भरकम जुर्माना

प्रमुख खबरे

मुंबई। आईआईटी बॉम्बे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर रामायण को लेकर आपत्तिजनक नाटक का मंचन करने पर छात्रों पर 1.2 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। जो एक सेमेस्टर की फीस के बराबर है। बताया जा रहा है कि इस नाटक का मंचन आईआईटी बॉम्बे के सालाना आर्ट फेस्टिवल में 31 मार्च को किया गया था।

दरअसल, इस साल मार्च में आयोजित संस्थान के प्रदर्शन कला महोत्सव के दौरान राहोवन नामक नाटक में छात्रों ने हिस्सा लिया था। रामायण पर आधारित इस नाटक का आईआईटी बॉम्बे के कुद छात्रों ने इसका विरोध किया था। इनका आरोप था कि यह हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक है। राम और सीता के प्रति अपमानजनक है। हालांकि, छात्रों का समर्थन करने वाले छात्रों का कहना है कि यह नाटक प्रगतिशील था, जिसे सभी ने काफी सराहा। इस मामले में करीब आधा दर्जन छात्रों को पर 1.2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बोलने से बच रहे छात्र
जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। फिलहाल उनके साथियों ने पुष्टि की कि इस महीने की शुरूआत में जुर्माना लगाया गया था। छात्रों ने कहा कि नाटक में शामिल आठ छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें जुलाई में स्नातक करने वाले छात्र भी शामिल हैं। स्नातक करने वाले छात्रों पर भारी जुमार्ना लगाया गया, जबकि पढ़ाई जारी रखने वाले छात्रों पर कम जुमार्ना लगाया गया और उन्हें छात्रावास से निलंबित कर दिया गया।

अन्य छात्रों ने क्या कुछ कहा?
हालांकि, संस्थान के कई छात्रों ने का कहना है कि इसके लिए कठोर कार्रवाई की जाने की जरूरत नहीं थी। एक छात्र ने कहा कि नाटक आदिवासी समाज पर एक फेमिनिज्म दृष्टिकोण था और दर्शकों और जजों ने इसे बहुत पसंद किया था। मगर संस्थान के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि संस्थान को यह बताना चाहिए कि कार्रवाई के बारे में गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया पर किस प्रकार लीक हो गए।

चार जून को नोटिस जारी
आईआईटी बॉम्बे ने छात्र को चार जून को एक नोटिस देकर जुर्माने देने की बात कही। नोटिस में कहा गया है कि 1.20 लाख रुपये का जुर्माना 20 जुलाई, 2024 को छात्र मामलों के डीन के कार्यालय में जमा किया जाना है। इससे पहले नाटक के बारे में शिकायतों को दूर करने के लिए आठ मई को अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई थी। संबंधित छात्र ने बैठक में हिस्सा लिया और बातचीत के आधार पर समिति ने सजा के उपायों की सिफारिश की।

इस समूह ने किया था विरोध
नोटिस में कहा गया कि इस सजा का उल्लंघन करने पर आगे और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। नोटिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईआईटी बी फॉर भारत ने साझा किया, जो आईआईटी बॉम्बे कैंपस का ही एक समूह है और भारतीय सभ्यता के मूल्यों को बनाए रखने का दावा करता है। इस समूह ने ही नाटक का विरोध किया था। बाद में संस्थान की कार्रवाई का स्वागत किया। समूह ने पोस्ट में लिखा था कि इस नाटक में रामायण को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था। इन छात्रों ने भगवान राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण का उपहास करने के लिए शिक्षा की आजादी का दुरुपयोग किया।

31 मार्च की घटना
गौरतलब है कि इस साल 31 मार्च को आईआईटी बॉम्बे के ओपन-एयर थिएटर में नाटक का मंचन किया गया था। आठ अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ह्यआईआईटी बी फॉर भारतह्ण ने नाटक की निंदा करते हुए इसे भगवान राम और रामायण का मजाक बताया, जिसका समर्थन प्रदर्शन के वीडियो क्लिप से किया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे