मनाली (कुल्लू)। लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश की वादियां सफेद चादर में लिपट ही गई। हालांकि इस बर्फबारी ने मनाली, कुल्लू, रोहतांग और कई अन्य इलाकों की पर्यटकों की दुश्वारियां भी बढ़ा दी है। सोमवार को हुई भारी बर्फबारी की वजह से मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों के फिसलने की वजह से आवागमन को रोकना पड़ा गया है। यहीं नहीं एक हजार से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के साउथ पोर्टल से नार्थ पोर्टल तक बर्फ में फंस गए। हालांकि प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और वाहनों को एक-एक कर निकाला जा रहा है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बीच जवान पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकलने में जुटे हैं। अटल टनल से सोलंगनाला तक एक हजार से अधिक वाहन फंसे हैं। पुलिस ने रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर वाहनों को बारी-बारी निकालना शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैकड़ों वाहन भेज दिए हैं। लेकिन साउथ पोर्टल से धुंधी तक के दायरे में अधिक वाहन अभी भी फंसे हैं। जिन्हे निकाला जा रहा है।
धुंधी इलाके में जमी बर्फ में फिसल रहे वाहन
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था। दोपहर बाद अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी शुरू हो गई। शाम को तेज बर्फबारी होने के बाद मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी लेकिन सुबह ही लाहौल गए पर्यटक लौटने लगे तो अटल टनल के साउथ पोर्टल से धुंधी इलाके में जमी बर्फ में फिसलने लगे। जिससे वाहनों के आपस में टकराने का भय बन गया।
केदारनाथ धाम में कल से लगातार हो रही बफबारी
इधर हिमाचल प्रदेश जैसे हालात उत्तराखंड में भी होने लगे हैं। राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। हालांकि हिमाचल की तुलना में अभी यहां बर्फबारी कम है। फिर भी औली, उत्तरकाशी, चकराता, बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर से ढंक गए हैं। केदारनाथ धाम में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी है। बर्फबारी की वजह से वहां चल रहा पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है। केदारनाथ धाम में कल से लगातार बर्फबारी जारी है। धाम में अभी तक एक फीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर ज्यादा ठंड रह सकती है।
उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल बर्फ की आगोश में
उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल और स्की रिजॉर्ट औली भी एक बार फिर से जबरदस्त बर्फ की आगोश में आ चुका है। औली की वादियां में तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पेड़ पौधे, मकान, रास्ते सब कुछ यहां बर्फ की आगोश में दिखाई दे रहा है, जिसके बाद औली का नजारा अपने आप में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है। जिसका इंतजार पर्यटकों को और स्थानीय होटल व्यवसाईयों को लंबे समय से था वह अब जाकर यहां पर देखने को मिल रहा है।