35.1 C
Bhopal

हर्षा रिछारिया ने दी आत्महत्या की धमकी, छवि धूमिल करने आ आरोप

प्रमुख खबरे

महाकुंभ में पेशवाई के दौरान रथ पर बैठने से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर आत्महतया की धमकी दी है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर हर्षा ने कहा कि उन्होंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि वे हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेंगी, लेकिन कुछ लोग लगातार उन्हें बदनाम करने और उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

हर्षा रिछारिया ने कहा कि अगर वे इस मानसिक प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाईं और सुसाइड कर लिया तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के नाम लिखकर जाएंगीं।

हर्षा रिछारिया ने कहा कि पहले उनके पुराने वीडियो वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, ‘मेरी ही पहचान के कुछ लोगों ने मेरे पुराने वीडियो को वायरल कराया और यह साबित करने की कोशिश की कि मैं पहले कुछ और थी और अब खुद को साध्वी बता रही हूं।’

हर्षा ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि वे साध्वी हैं। उन्होंने कहा, “मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी। मैं अपनी मर्जी से सनातन धर्म की सेवा कर रही हूं, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है।”

उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिनों से उनके खिलाफ AI से एडिट किए गए फेक वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। रोजाना उन्हें 25-30 मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें लोग उन्हें सूचित कर रहे हैं कि उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है।

भावुक होते हुए हर्षा ने कहा कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए काम करती रहेंगी। लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर किसी दिन यह खबर आती है कि मैंने सुसाइड कर लिया तो मेरे पास उन सभी लोगों के नाम हैं जिन्होंने मुझे इस स्थिति तक पहुंचाया।”

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को एक लड़की का आगे बढ़ना और हिंदुत्व के लिए काम करना बर्दाश्त नहीं हो रहा है। लेकिन वे अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगी और जब तक उनकी सांसें चलेंगी, वे सनातन धर्म के लिए कार्य करती रहेंगी।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे